फोटो गैलरी

Hindi Newsमुरी : स्कूल प्राचार्या ने छात्रों को बेहरमी से पीटा

मुरी : स्कूल प्राचार्या ने छात्रों को बेहरमी से पीटा

उर्सुलाइन स्कूल मुरी में पटाखा फोड़ने का मामला को लेकर पन्द्रह छात्रों को प्राचार्या ने बेरहमी से पीटा। इस पिटाई में जख्मी दसवीं का छात्र सिल्ली निवासी राहुल कुमार कर का इलाज सामुदायिक अस्पताल सिल्ली...

मुरी : स्कूल प्राचार्या ने छात्रों को बेहरमी से पीटा
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 01 Oct 2016 09:40 PM
ऐप पर पढ़ें

उर्सुलाइन स्कूल मुरी में पटाखा फोड़ने का मामला को लेकर पन्द्रह छात्रों को प्राचार्या ने बेरहमी से पीटा। इस पिटाई में जख्मी दसवीं का छात्र सिल्ली निवासी राहुल कुमार कर का इलाज सामुदायिक अस्पताल सिल्ली में करवाया गया।

राहुल के पिता ने बताया कि वह जब इस संबंध में विद्यालय के प्राचार्या से सम्पर्क किया, तो उन्होंने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया। जानकारी के अनुसार इन छात्रों ने मिलकर स्कूल में पटाखा फोड़ा था। प्राचार्या ने इसे सीसीटीवी में देख लिया और पटाखा फोड़ने के जुर्म में इन छात्रों की पिटाई कर डाली। इस संबंध में प्राचार्या का कहना है कि बच्चों ने स्कूल में पटाखा फोड़कर बदमाशी किया था। इस कारण उन्होंने उन्हें पीटा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें