फोटो गैलरी

Hindi Newsकाफी मशक्कत बाद खदान से निकला जा सका एक ही शव

काफी मशक्कत बाद खदान से निकला जा सका एक ही शव

थाम स्थित धन-लक्ष्मी स्टोन चिप्स पत्थर खदान में 27 अक्तूबर को पत्थर खिसकने से हुए हादसे में दबे पोकलेन ऑपरेटर छोटू रविदास का शव दूसरे दिन 28 अक्तूबर की दोपहर 3.30 बजे जेसीबी मशीन के द्वारा निकाला...

काफी मशक्कत बाद खदान से निकला जा सका एक ही शव
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 28 Oct 2016 06:55 PM
ऐप पर पढ़ें

थाम स्थित धन-लक्ष्मी स्टोन चिप्स पत्थर खदान में 27 अक्तूबर को पत्थर खिसकने से हुए हादसे में दबे पोकलेन ऑपरेटर छोटू रविदास का शव दूसरे दिन 28 अक्तूबर की दोपहर 3.30 बजे जेसीबी मशीन के द्वारा निकाला गया। वहीं, खदान के मुंशी सुरेंद्र यादव का शव शाम 5 बजे तक काफी मशक्कत के बाद भी नहीं निकाला जा सका।

29 अक्तूबर को पुन: जिला प्रशासन की उपस्थिति में शव को निकालने का प्रयास किया जाएगा। इधर छोटू रविदास के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर हॉस्पीटल भेज दिया गया है। घटना स्थल पर विधायक मनोज कु. यादव, पूर्व विधायक उमाशंकर अकेला, एसडीओ प्रभात कु. बरदियार, एएसपी मणिलाल मंडल, डीएसपी करमपाल उरांव, बीडीओ सुनीला खलको, सीओ नंद कुमार राम, थाना प्रभारी बिनोद कुमार, प्रमुख लीलावती देवी, जिप सदस्य अमरिता सिंह समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें