फोटो गैलरी

Hindi Newsरांची में सात अक्तूबर से ट्रैफिक की नई व्यवस्था

रांची में सात अक्तूबर से ट्रैफिक की नई व्यवस्था

दुर्गा पूजा के मद्देनजर ट्रैफिक की नई व्यवस्था सात अक्तूबर से लागू होगी। 12 अक्तूबर तक शहर के मेन रोड में शाम चार बजे से अलगे दिन की सुबह चार बजे तक इंट्री बंद रहेगी। ट्रैफिक पुलिस ने 35 जगहों पर...

रांची में सात अक्तूबर से ट्रैफिक की नई व्यवस्था
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 05 Oct 2016 11:30 PM
ऐप पर पढ़ें

दुर्गा पूजा के मद्देनजर ट्रैफिक की नई व्यवस्था सात अक्तूबर से लागू होगी। 12 अक्तूबर तक शहर के मेन रोड में शाम चार बजे से अलगे दिन की सुबह चार बजे तक इंट्री बंद रहेगी। ट्रैफिक पुलिस ने 35 जगहों पर ड्राप गेट बनाए हैं। वहीं शहर के अलग अलग रूटों पर पार्किंग के लिए 18 प्वाइंट चुने गए हैं। मेन रोड में सैनिक मार्केट के पास गाड़ियों की पार्किंग होगी।

बड़े वाहनों के लिए ये रूट

पिस्कामोड़ होकर हजारीबाग रोड जाने वाली सभी बड़ी गाड़ियों को काठीटांड़ से रिंग रोड होते हुए रामपुर से नामकुम, दुर्गा सोरेन चौक, टाटीसिलवे से खेलगांव से बूटी मोड़ की ओर जायेगी। हजारीबाग रोड से पिस्कामोड़ की तरफ जाने वाले बड़े वाहन बूटी मोड़ से इसी मार्ग होकर लातेहार, पलामू,गढ़वा, इटकी रोड, सिमडेगा, गुमला, लोहरदगा, रोड की तरफ जा सकेंगे। खूंटी के तरफ से आने वाले बड़े वाहन रिंग रोड होते हुए रामपुर से नामकुम , दुर्गा सोरेन चौक, टाटीसिलवे से खेलगांव, बूटी मोड़ होते हुए हजारीबाग की ओर जाएंगे एवं उसी मार्ग से हजारीबाग से खूंटी की ओर जायेंगे। टाटा रोड से हजारीबाग जाने वाली गाड़ियां नामकुम दुर्गा सोरेन चौक से टाटीसिलवे, खेलगांव के रास्ते बूटी मोड़ होते हुए हजारीबाग आएंगी व जाएंगी।

शहर के लिए क्या है रूट

ट्रेकर, जीप, मिनीडोर समेत अन्य वाहन हटिया, धुर्वा से बिरसा चौक, डोरंडा, सुजाता सिनेमा, मुंडा चौक होते हुए बहुबाजार, कर्बला चौक होते हुए कचहरी तक जाएंगी। वापसी में ये गाड़ियां सर्किट हाउस चौक, लालपुर चौक, डंगराटोली चौक, कांटाटोली चौक, बहुबाजार, मुंडा चौक से सुजाता सिनेमा चौक के रास्ते लौटेंगी।

पिस्का मोड़ से रातू रोड चौराहा आने वाली गाड़ियां शाम चार बजे से अगले दिन के सुबह चार बजे तक मीनाक्षी सिनेमा मोड़ होते हुए किशोरगंज चौक और वहां से हरमू की तरफ जाएंगी। हरमू से किशोरगंज होकर रातू रोड जाने वाली गाड़ियों का परिचालन किशोरगंज चौक तक होगा। हरमू की तरफ से रातू रोड आने वाली गाड़ियां अरगोड़ा चौक से कटहलमोड़ होते हुए पिस्कामोड़ की तरफ आ सकती हैं।

कांके रोड से कचहरी की तरफ जाने वाली छोटी गाड़ियां शाम छह बजे से दूसरे दिन की सुबह चार बजे तक सीसीएल भवन मोड़ तक, लालपुर चौक से आने वाली छोटी गाड़ियां जेपीएससी कार्यालय तक, बरियातू की तरफ से अलबर्ट एक्का चौक तक आने वाली गाड़ियां रामगढ़ स्टैंड तक, डंगराटोली से सर्जना चौक तक आने वाली गाड़ियां मिशन चौक तक, लालपुर थाने की तरफ से अलबर्ट एक्का चौक तक आने वाली गाड़ियां प्लाजा चौक तक आ सकेंगी।

लालपुर से कोकर रूट वन वे होगा। लालपुर से कोकर की ओर आने वाली गाड़ियां सदर थाने वाले मार्ग से होते हुए जाएंगी।

शाम चार से अगले दिन के सुबह चार बजे तक रतन पीपी से सर्जना चौक तक छोटे वाहन नहीं चलेंगे।

हरमू रोड से छोटी गाड़ियां अरगोड़ा चौक से कडरू, सुजाता चौक, मुंडा चौक होते हुए कांटाटोली जा सकती हैं। यहां हो सकेगी पार्किंग

डोरंडा से मेनरोड में आने वाले निजी एवं दो पहिया वाहनों की पार्किंग सैनिक मार्केट में होगी।

सर्कुलर रोड से कचहरी की तरफ आने वाले वाहन सर्वे मैदान में पार्क होंगे।

हरमू बाईपास रोड से किशोरगंज आने वाले वाहन किशोरगंज गोशाला में पार्क होंगे।

कांके रोड से किशोरगंज पूजा पंडाल जाने वाले वाहन जज कॉलोनी के बाहर पार्क होंगे।

किशोरी यादव चौक से किशोरगंज पूजा-पंडाल जाने वाले वाहन न्यू मार्केट ऑटो स्टैंड में पार्क होंगे।

पिस्का मोड़ से रातू रोड चौक जाने वाले वाहन दुर्गा मंदिर से पहले जायसवाल पेट्रोल पंप के पास पार्क होंगे।

रेलवे स्टेशन एवं मुंडा चौक से ओवरब्रिज नीचे पूजा पंडाल के लिए आने वाले वाहन पटेल चौक के पास पार्क होंगे।

रामगढ़ / हजारीबाग रुट की यात्री गाड़ी- रामगढ़ ट्रेकर स्टैंड में पार्क होगी।

मेनरोड आने वाले निजी व दो पहिया वाहन जीइएल चर्च कांप्लेक्स व सैनिक मार्केट में पार्क होंगे।

कांके रोड, बरियातू रोड आदि से कचहरी आने वाले वाहन रामगढ़ ट्रेकर स्टैंड में पार्क होंगे।

बरियातू से अलबर्ट एक्का चौक की तरफ आने वाले वाहन रामगढ़ ट्रेकर स्टेंड में पार्क होंगे।

लालपुर से अलबर्ट एक्का चौक की तरफ जाने वाले वाहन प्लाजा सिनेमा के पास पार्क करेंगे।

लालपुर से कोकर जाने वाले वाहन रामलखन सिंह यादव कॉलेज में पार्क करेंगे।

अपर बाजार जाने वाले वाहन रांची लेक रोड के पास पार्क करेंगे।

अपर बाजार से मेनरोड आने वाले वाहन जैन मंदिर के सामने विधि कॉलेज में पार्किंग करेंगे।

अपर बाजार से अलबर्ट एक्का आने वाले वाहन जिला स्कूल परिसर में पार्क करेंगे ।

डंगरा टोली से सर्जना चौक जाने वाले वाहन सदर अस्पताल परिसर में पार्क करेंगे ।

न्यू मार्केट चौक के पास जाने वाले वाहन न्यू मार्केट पुराना बस स्टैंड के पश्चिम एवं जज कॉलोनी के बाहर पार्क करेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें