फोटो गैलरी

Hindi Newsसेल समेत 50 कंपनियों ने माडा के बाजार शुल्क को चुनौती दी

सेल समेत 50 कंपनियों ने माडा के बाजार शुल्क को चुनौती दी

माडा के बाजार शुल्क लगाने के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुनवाई अब दूसरे बेंच में होगी। गुरुवार को यह मामला जस्टिस डीएन पटेल और जस्टिस राजेश शंकर की अदालत में सूचीबद्ध था। जस्टिस राजेश शंकर ने पूरे मामले...

सेल समेत 50 कंपनियों ने माडा के बाजार शुल्क को चुनौती दी
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 20 Oct 2016 06:50 PM
ऐप पर पढ़ें

माडा के बाजार शुल्क लगाने के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुनवाई अब दूसरे बेंच में होगी। गुरुवार को यह मामला जस्टिस डीएन पटेल और जस्टिस राजेश शंकर की अदालत में सूचीबद्ध था। जस्टिस राजेश शंकर ने पूरे मामले को किसी दूसरे बेंच में स्थानांतरित करने को कहा। अब यह मामला दूसरे बेंच में जाएगा, इसके बाद सुनवाई होगी।

सेल समेत 50 कंपनियों ने माडा के बाजार शुल्क को चुनौती दी है। माडा ने अपने क्षेत्र में व्यापार करने वालों से एक प्रतिशत शुल्क देने का निर्देश दिया है। सिर्फ सेल पर ही माडा ने एक हजार करोड़ का दावा किया है। करीब 50 कंपिनयों ने माडा के आदेश को निरस्त करने का आग्रह किया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें