फोटो गैलरी

Hindi Newsरांची में गाजे-बाजे के साथ निकली कलश शोभायात्रा

रांची में गाजे-बाजे के साथ निकली कलश शोभायात्रा

रातू रोड के श्रीकृष्णनगर कॉलोनी में श्री राधाकृष्ण मंदिर कमेटी की ओर से रविवार को सुबह में गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गयी। इसमें 201 सुहागिनें मां के ज्योत एवं जीवंत झांकी के साथ शामिल हुईं।...

रांची में गाजे-बाजे के साथ निकली कलश शोभायात्रा
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 26 Mar 2017 08:11 PM
ऐप पर पढ़ें

रातू रोड के श्रीकृष्णनगर कॉलोनी में श्री राधाकृष्ण मंदिर कमेटी की ओर से रविवार को सुबह में गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गयी। इसमें 201 सुहागिनें मां के ज्योत एवं जीवंत झांकी के साथ शामिल हुईं। कलश यात्रा वासंतिक नवरात्र के मौके पर निकाली गयी। यात्रा शिव दुर्गा मंदिर से आरंभ होकर कॉलोनी के भक्ति चौक, शक्ति चौक, झंडा चौक, वीर हनुमान चौक, कुंज गली के अलावा अन्य प्रमुख मार्ग से होकर श्रीराधाकृष्ण मंदिर पहुंची। पंडित रामचंद्र उपाध्याय के सान्निध्य में यजमान ओमप्रकाश बरेजा ने कलश पूजन किया।

सेवादारों की मौजूदगी में श्री दुर्गा जागरण मंडली के सदस्य ने चलो बुलावा आया है, पंखिडा तू उड़ के जाना मां के भवन, कोई बोले राम-राम, नी मैं नचना मैया जी दे नाल समेत कई भजन प्रस्तुत किए। मंडली में शामिल हरिचंद किंगर, केसर पपनेजा,चंदन सरदाना, मनोज किंगर, नवीन पपनेजा, पवन मनुजा सिम्मी पपनेजा ने भजनों की प्रस्तुति दी। वार्ड पार्षद सुनीता देवी की ओर से कलश यात्रा मार्ग की सफाई करायी गयी थी।

भक्तों ने पुष्प वर्षा एवं प्रसाद वितरण कर कलश यात्रा का स्वागत किया। शाम में पांच सौ भक्तों ने श्रीसुंदर कांड का सस्वर पाठ किया। कलश यात्रा में राधेश्याम किंगर, बृजमोहन तलेजा, चंद्रभान तलेजा, रामचंद्र तलेजा, किशोरी किंगर, रमेश तलेजा, किशोरी मुंजाल, मनोहर लाल जसूजा, नंदकिशोर अरोड़ा आदि की उल्लेखनीय भूमिका रही।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें