फोटो गैलरी

Hindi NewsJAC: 10वीं में 68%, 12वीं साइंस में 58% कॉमर्स में 63% छात्र पास

JAC: 10वीं में 68%, 12वीं साइंस में 58% कॉमर्स में 63% छात्र पास

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) के मैट्रिक व इंटरमीडिएट साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट घोषित हो गया है। 10वीं में 67.54 %, इंटर साइंस में 58.36.% और इंटर कॉमर्स में 62.94% छात्र पास हुए...

JAC: 10वीं में 68%, 12वीं साइंस में 58% कॉमर्स में 63% छात्र पास
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 20 May 2016 05:08 PM
ऐप पर पढ़ें

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) के मैट्रिक व इंटरमीडिएट साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट घोषित हो गया है। 10वीं में 67.54 %, इंटर साइंस में 58.36.% और इंटर कॉमर्स में 62.94% छात्र पास हुए हैं। आप रिजल्ट को http://jac.nic.in/ पर देख सकते हैं। इसके अलावा www.livehindustan.com भी आपको सबसे तेज रिजल्ट की जानकारी देगा।

रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें

कुल परिणाम इस प्रकार रहाः

  • मैट्रिक :  67.54 %,
  • इंटर साइंस: 58.36.%
  • इंटर कॉमर्स: 62.94%

मैट्रिक का रिजल्ट इस प्रकार रहा

लड़कियों से ज्यादा लड़के मैट्रिक में पास

झारखंड बोर्ड के मैट्रिक के रिजल्ट में लड़कियों की तुलना में लड़कों का पास प्रतिशत ज्यादा है। बोर्ड द्वारा घोषित परिणाम में लड़कियां 65% जबकि लड़के 70% से ज्यादा पास हुए हैं। इसके अलावा सामान्य जाति के 72.15% कुल छात्र मैट्रिक की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं।

इंटर कॉमर्स में लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों से बेहतर

इंटर कॉमर्स में लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों से काफी अच्छा है। हालांकि लड़कियों की तुलना में लड़कों की परीक्षा में भागीदारी भी ज्यादा थी।

लड़कों का परीक्षा परिणाम

  • कुल छात्र 30059
  • उत्तीर्ण प्रतिशत 57.04%

लड़कियों का परीक्षा परिणाम

  • कुल छात्रा 19667
  • उत्तीर्ण प्रतिशत 71.92

इंटर साइंस में मुकेश रंजन ने किया टॉप

  • इंटर विज्ञान में सिजुआ ssnms इंटर कॉलेज के मुकेश रंजन महतो बने स्टेट टॉपर।
  • कॉमर्स में उर्सुलाइन इंटर कॉलेज रांची की मोनालीसा सरकार बनी स्टेट व रांची टॉपर
  • कॉमर्स में दोनों स्टेट टॉपर उर्सुलाइन इंटर कॉलेज की। सेकंड टॉपर दीक्षा कुमारी मिश्रा

इंटर आर्ट्स का रिजल्ट बाद में निकलेगा। मैट्रिक और इंटर की परीक्षा 17 फरवरी से शुरू हुई थी। मैट्रिक में 4 लाख 76 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे। वहीं, इंटर विज्ञान में 86 हजार 517 और इंटर कॉमर्स में 49 हजार 544 पऱीक्षार्थी शामिल हुए थे।

कैसे देखें लाइव हिन्दुस्तान पर परिणाम इसके लिए https://www.livehindustan.com/edu/results/  पर क्लिक करें। वहां झारखंड बोर्ड रिजल्ट 2016 दिख जाएगा। उस पर क्लिक करने से परिणाम की पूरी जानकारी आपके सामने होगी। इसे आप डाउनलोड भी कर सकते हैं। मोबाइल से देख रहे हैं तो स्क्रीन शॉट भी आसानी से ले सकते हैं। नाम, मोबाइल नंबर, रोल कोड, ईमेल आईडी और क्लास डालकर वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकते हैं। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें