फोटो गैलरी

Hindi Newsहितजारा में हाथियों ने उत्पात जारी

हितजारा में हाथियों ने उत्पात जारी

हितजारा गांव में हाथियों का झुंड लगातार चार रातों से उत्पात मचाया रहा है। बांस वन में नौ की संख्या में हाथियों का झुंड जमा हुआ है। शाम होते ही झुंड खेत में लहलहाती धान की फसलों पर धावा बोल देते हैं।...

हितजारा में हाथियों ने उत्पात जारी
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 20 Oct 2016 06:40 PM
ऐप पर पढ़ें

हितजारा गांव में हाथियों का झुंड लगातार चार रातों से उत्पात मचाया रहा है। बांस वन में नौ की संख्या में हाथियों का झुंड जमा हुआ है। शाम होते ही झुंड खेत में लहलहाती धान की फसलों पर धावा बोल देते हैं।

रात भर धान को मन भर खाते है और रौंद कर बर्बाद कर देते हैं। सुबह होने तक अपने ठिकाने पर पहुंच जाते हैं। ग्रामीण परेशान और हताश हैं। विधायक और वन विभाग के अधिकारी गांव पहुंचे जरूर पर कोई ठोस पहल नहीं की। ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग द्वारा दी जा रही मुआवजा राशि कम है। जितनी क्षति होती है उतना मुआवजा नही मिलता है। वन विभाग हाथियों से दूर रहने की सलाह देते हैं पर फसलों को कैसे बचाया जाए इसपर कोई सलाह नहीं देते । बुधवार रात जगरू महतो, चन्द्र महतो, कन्हाई महतो, रंजीत महतो, अभिमन्यु महतो, लालदेव महतो, गुरूवा मुंडा की फसल को हाथियों ने रौंद डाला।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें