फोटो गैलरी

Hindi Newsगुमला कृषि विज्ञान केंद्र में स्वरोजगार के लिए युवाओं को प्रशिक्षण

गुमला कृषि विज्ञान केंद्र में स्वरोजगार के लिए युवाओं को प्रशिक्षण

गुमला के जिला कृषि विज्ञान केंद्र में 15 सितंबर को युवाओं का सात दिनी प्रशिक्षण शुरू हुआ। उन्हें शूकर पालन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण में लोहरदगा और गुमला जिले के ग्रामीण युवा भाग ले...

गुमला कृषि विज्ञान केंद्र में स्वरोजगार के लिए युवाओं को प्रशिक्षण
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 25 Sep 2016 11:44 PM
ऐप पर पढ़ें

गुमला के जिला कृषि विज्ञान केंद्र में 15 सितंबर को युवाओं का सात दिनी प्रशिक्षण शुरू हुआ। उन्हें शूकर पालन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण में लोहरदगा और गुमला जिले के ग्रामीण युवा भाग ले रहे हैं। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण युवाओं का क्षमतावर्द्धन कर रोजगार सृजन करना है।

मौके पर केंद्र के मुख्य वैज्ञानिक डॉ संजय कुमार ने प्रशिक्षणार्थी युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि शूकर पालन के जरिए युवा अपनी आय में बढ़ोतरी कर सकते हैं। कम खर्च में यह अधिक मुनाफा देने वाला कार्य है। इसमें रोग और बीमारी का प्रकोप भी कम होता है। उधर प्रशिक्षण में युवाओं को इससे संबंधित विभिन्न पहलुओं पर तकनीकी जानकारी दी गई। मौके पर चतरा कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ वीपी राय ने भी युवाओं को कई महत्वपूर्ण जानकारियां दीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें