फोटो गैलरी

Hindi Newsसुरक्षा के लिए समस्याओं को शेयर करें

सुरक्षा के लिए समस्याओं को शेयर करें

सुरक्षा को लेकर लड़कियों को डरने की जरूरत नहीं। वे खुलकर अपनी शिकायत करें, रांची पुलिस उनके साथ है। मंगलवार को वीमेंस कॉलेज की छात्राओं को पुलिस के आला अधिकारियों से सुरक्षा के टिप्स मिले। कॉलेज में...

सुरक्षा के लिए समस्याओं को शेयर करें
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 10 Jan 2017 07:22 PM
ऐप पर पढ़ें

सुरक्षा को लेकर लड़कियों को डरने की जरूरत नहीं। वे खुलकर अपनी शिकायत करें, रांची पुलिस उनके साथ है। मंगलवार को वीमेंस कॉलेज की छात्राओं को पुलिस के आला अधिकारियों से सुरक्षा के टिप्स मिले। कॉलेज में महिला सुरक्षा पर एक दिवसीय कार्यशाला ‘आओ साथ चलें, का आयोजन किया गया। इसमें एडीजीपी सीआईडी अजय कुमार, आईजी सीआईडी संपत मीणा, एसएसपी कुलदीप द्विवेदी, सिटी एसपी किशोर कौशल, सिटी डीएसपी शंभु कुमार और कॉलेज की प्राचार्या डॉ मंजु सिन्हा मौजूद थीं।छात्राओं ने पूछा गया कि शक्ति एप की जानकारी कितनों को है। इस पर बड़ी संख्या में छात्राओं ने हाथ उठाए। उन्हें शक्ति एप डाउन लोड करने और उसके इस्तेमाल की जानकारी दी गई। यह एक मोबाइल एप्लीकेशन है, जिसका इस्तेमाल मुसीबत में पड़ने पर किया जा सकता है। इसमें जीपीएस ऑन होने से पुलिस लोकेशन पता कर तत्काल घटना वाली जगह पर पहुंच सकती है। कुछ छात्राओं ने कहा कि जिनके पास मोबाइल नहीं है, वे क्या करें। उन्हें बताया कि ऐसे में पीसीआर को शिकायत करें, ये हर जगह मुस्तैद है। छात्राओं को एसएसपी, महिला थाना, सीआईडी जैसे जरूरी फोन नंबर उपलब्ध कराए गए।छात्राओं ने पूछे सवालछात्राओं ने सुरक्षा संबंधी कई सवाल पूछे। एक छात्रा ने कहा कि कई बार माता-पिता उनकी शिकायतों पर ध्यान नहीं देते, ऐसे में उन्हें क्या करना चाहिए। इसपर आईजी सीआईडी संपत मीणा ने कहा कि अगर अभिभावक नहीं सुनते तो अपनी शिक्षिकाओं, सहेलियों से शेयर करें। लेकिन शेयर जरूर करें। मामले की रिपोर्टिंग होने पर ही पुलिस मदद दे सकती है। उन्होंने छात्राओं से निडर होकर शिकायत करने की अपील की। उन्हें सतर्क, सचेत और निडर बनने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में डॉ मीना सहाय व इंटरमीडिएट की सभी शिक्षिकाएं मौजूद थीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें