फोटो गैलरी

Hindi Newsहैदरनगर पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान

हैदरनगर पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान

पलामू पुलिस कप्तान इंद्रजीत महथा के निर्देश पर हैदरनगर पुलिस एक जनवरी को जपला-हैदरनगर मुख्य पथ के कई स्थानों पर वाहनों का चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान पर निकले थाना प्रभारी मो रुस्तम, एएसआई अजय...

हैदरनगर पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 01 Jan 2017 06:22 PM
ऐप पर पढ़ें

पलामू पुलिस कप्तान इंद्रजीत महथा के निर्देश पर हैदरनगर पुलिस एक जनवरी को जपला-हैदरनगर मुख्य पथ के कई स्थानों पर वाहनों का चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान पर निकले थाना प्रभारी मो रुस्तम, एएसआई अजय कुमार यादव आदि ने बोलरो, स्कार्पियो, बाइक आदि रुकवाकर सभी वाहनों के कागजात, हेलमेट आदि की जांच की। इस क्रम में दो दर्जन से अधिक विदेशी शराब की बोतलें जब्त कीं। थाना प्रभारी ने कहा कि नए साल की शुरुआत में किसी भी परिवार को पुलिस तंग करने की मंशा नहीं रखती है। फिर भी मोटर अधिनियम का पालन नहीं करने वालों को सड़क पर किसी भी सूरत में चलने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने बिना कागज और हेलमेट के इक चलाने और नशा करनेवालों को चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि इस पथ पर आए दिन होनेवाली सड़क दुर्घटना को कम करने का प्रयास पुलिस कर रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें