फोटो गैलरी

Hindi Newsरामगढ़ के रजरप्पा मंदिर प्रक्षेत्र का तीन करोड 73 लाख रुपए से होगा कायाकल्प

रामगढ़ के रजरप्पा मंदिर प्रक्षेत्र का तीन करोड 73 लाख रुपए से होगा कायाकल्प

पर्यटन विभाग के सचिव राहुल शर्मा और भवन निर्माण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक सुनील कुमार मां छिन्नमस्तिके मंदिर रजरप्पा पहुंचे और अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने अधिकारियों को जल्द...

रामगढ़ के रजरप्पा मंदिर प्रक्षेत्र का तीन करोड 73 लाख रुपए से होगा कायाकल्प
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 19 Oct 2016 11:00 PM
ऐप पर पढ़ें

पर्यटन विभाग के सचिव राहुल शर्मा और भवन निर्माण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक सुनील कुमार मां छिन्नमस्तिके मंदिर रजरप्पा पहुंचे और अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने अधिकारियों को जल्द से जल्द निर्माण शुरू करने का निर्देश दिया।

इस दौरान आर्किटेक्ट राजीव चडडा द्वारा रजरप्पा के विकास ब्लू प्रिंट भी उन्हें दिखाया। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने लगभग 3 करोड 73 लाख के विकास योजनाओं का शिलान्यास किया गया था। अब तक उसपर किसी प्रकार का काम शुरू नहीं हो पाया था। पर्यटन सचिव ने काम जल्द से जल्द शुरू करने की बात कही।

भवन में दरार देख भड़के: बैठक के बाद पर्यटन सचिव ने नवनिर्मित मार्केटिंग कॉम्पलेक्स, अतिथिशाला सहित दामोदर भैरवी संगम स्थल, हवन कुंड, बस स्टैण्ड आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मार्केटिंग कॉम्पलेक्स में पड़ी दरार को देखकर भड़क गए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को फटकार लगाते हुए दरारों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया। इसके अलावा जर्जर हो चुके हवन कुंड को तोड़कर उसे छोटा करने की बात कहीं।

इनका होना है निर्माण: यहां दो आरसीसी शेड, गेटवे, पार्किंग, हैंगिग ब्रिज, दो कैफेटेरिया, दो शॉप्स, भोग घर, स्टेप्स और नदी के दूसरे छोड पर एक चिल्ड्रेन पार्क का निर्माण किया जाएगा। इससे पूर्व अधिकारियों ने मां भगवती की पूजा कर आशिर्वाद लिया। मौके पर उपायुक्त राजेश्वरी बी, डीडीसी सुनील कुमार, एसडीओ किरण पासी, एसडीपीओ श्रीराम समद, राजेश कुमार, गोला सीओ शुभ्रा रानी, चितरपुर बीडीओ नूतन कुमारी, रजरप्पा थाना प्रभारी अतीन कुमार, पार्षद गोपाल चौधरी, अमृतलाल मुंडा, मंदिर न्यास समिति के लोकेश पंडा, गुडु पंडा, सुबोध पंडा, कुलदीप साव, दिलीप साव सहित कई मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें