फोटो गैलरी

Hindi Newsझारखंड में स्मार्ट कार्ड बनाने का काम अटका

झारखंड में स्मार्ट कार्ड बनाने का काम अटका

राज्य में ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन पंजीकरण के लिए बनने वाला स्मार्ट कार्ड का काम अटक गया है। इससे रांची समेत अन्य जिलों में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। भारी संख्या में स्मार्ट...

झारखंड में स्मार्ट कार्ड बनाने का काम अटका
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 30 Sep 2016 07:40 PM
ऐप पर पढ़ें

राज्य में ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन पंजीकरण के लिए बनने वाला स्मार्ट कार्ड का काम अटक गया है। इससे रांची समेत अन्य जिलों में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। भारी संख्या में स्मार्ट कार्ड बनाने का काम अटक गया है। पिछले कई वर्षों से स्मार्ट कार्ड एमएटी कंपनी बना रही थी। उसका कांट्रेक्ट पूरा होने के बाद परिवहन विभाग द्वारा फिर से टेंडर निकाला गया। इसमें रोजमाटा कंपनी का चयन हुआ। रोजमाटा कंपनी को इस वर्ष अगस्त से स्मार्ट कार्ड बनाना था। कंपनी ने राज्य के कुछ जिलों में सितंबर से काम शुरू करने की बात कही, लेकिन अभी तक काम सही तरीके से नहीं शुरू किया। नतीजतन हर जिले में भारी संख्या में स्मार्ट कार्ड बनने का काम पेंडिग हो गया है। पुरानी और नई कंपनी के बीच लोग परेशानी झेल रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें