फोटो गैलरी

Hindi Newsवीमेंस कॉलेज के एनएसएस शिविर का समापन

वीमेंस कॉलेज के एनएसएस शिविर का समापन

रांची प्रमुख संवाददाता वीमेंस कॉलेज की एनएसएस इकाई-2 की ओर से चेशायर होम में आयोजित सात दिवसीय विशेष एनएसएस शिविर का समापन सोमवार को हुआ। समापन समारोह में दिव्यांग बच्चों ने अपनी सांस्कृतिक...

वीमेंस कॉलेज के एनएसएस शिविर का समापन
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 28 Feb 2017 12:56 AM
ऐप पर पढ़ें

रांची प्रमुख संवाददाता वीमेंस कॉलेज की एनएसएस इकाई-2 की ओर से चेशायर होम में आयोजित सात दिवसीय विशेष एनएसएस शिविर का समापन सोमवार को हुआ। समापन समारोह में दिव्यांग बच्चों ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। उनका हौसला बढ़ाने के लिए मुख्य अतिथि के रूप में डॉ नीलू सिन्हा और चेशायर होम की इंचार्ज सिस्टर सिसली मौजूद थीं। कॉलेज की एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ गीता सिंह के नेतृत्व में चले इस शिविर में छात्राओं ने शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता और पर्यावरण संबंधी जागरुकता फैलाई। डॉ गीता सिंह ने रिपोर्ट प्रस्तुत किया। छात्राओं ने अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा कि चेशायर होम के दिव्यांग बच्चों का हौसला और हुनर देखकर उन्हें अलग तरह की जिंदगी जीने की प्रेरणा मिली है। शिविर में ज्योत्सना, दीक्षा, कविता, पूजा, आकांक्षा, गुलनाज समेत 64 छात्रों ने भाग लिया। नोट- खबर दो बार पढ़ी है। श्रेयसी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें