फोटो गैलरी

Hindi Newsतनावरहित शिक्षा के लिए योग के टिप्स

तनावरहित शिक्षा के लिए योग के टिप्स

रांची विश्वविद्यालय के यूजीसी- मानव संसाधन विकास केंद्र की ओर से आयोजित ‘स्पेशल विंटर स्कूल-2016 में गुरुवार को प्रतिभागियों ने तनावरहित शिक्षा में योग का महत्व जाना। पहले सत्र में योग गुरु पीएन सिंह...

तनावरहित शिक्षा के लिए योग के टिप्स
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 08 Dec 2016 08:22 PM
ऐप पर पढ़ें

रांची विश्वविद्यालय के यूजीसी- मानव संसाधन विकास केंद्र की ओर से आयोजित ‘स्पेशल विंटर स्कूल-2016 में गुरुवार को प्रतिभागियों ने तनावरहित शिक्षा में योग का महत्व जाना। पहले सत्र में योग गुरु पीएन सिंह ने उन्हें योगाभ्यास कराया। साथ ही, शिक्षा में इनके उपयोग के तरीके बताए गए। दूसरे सत्र में रांची विश्वविद्यालय के बॉटनी विभाग के प्राध्यापक डॉ ज्योति कुमार ने ‘यूनिवर्सिटी लॉ, विषय पर व्याख्यान दिया। तीसरे सत्र में माइक्रोटीचिंग के तहत डॉ मृत्युंजय कुमार मिश्र, डॉ मुशफिका बेगम, डॉ शशि शेखर दास, डॉ निर्मला कुमारी, डॉ मोहम्मद मबुल हसन ने खानपान, कम्युनिकेश स्किल, उत्तर भारतीय संगीत पद्धति आदि विषयों पर व्याख्यान दिया। संचालन डॉ आनंद कुमार ठाकुर ने किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें