फोटो गैलरी

Hindi Newsसिमडेगा के जलडेगा में जंगल बचाने के लिए जुटे ग्रामीण

सिमडेगा के जलडेगा में जंगल बचाने के लिए जुटे ग्रामीण

सिमडेगा जिले के जलडेगा प्रखंड के भुण्डुपानी में मंगलवार 20 सितंबर को ग्राम सभा का आयोजन किया गया। विक्सल कोंगाड़ी की अध्यक्षता में आयोजित सभी में ग्रामीणों को वन रक्षा अधिनियम की जानकारी दी गई। बताया...

सिमडेगा के जलडेगा में जंगल बचाने के लिए जुटे ग्रामीण
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 20 Sep 2016 11:08 PM
ऐप पर पढ़ें

सिमडेगा जिले के जलडेगा प्रखंड के भुण्डुपानी में मंगलवार 20 सितंबर को ग्राम सभा का आयोजन किया गया। विक्सल कोंगाड़ी की अध्यक्षता में आयोजित सभी में ग्रामीणों को वन रक्षा अधिनियम की जानकारी दी गई। बताया गया कि वन की रक्षा करना हमारा धर्म है। किसी के बहकावे में आकर वन को नहीं उजाड़ने का आग्रह किया गया।

साथ ही बताया गया कि हमारे पूर्वजों ने अपनी जान देकर जंगल की रक्षा की है। आज वन से जुड़े लोगों को वन से बेदखल किया जा रहा है। मौके पर भुण्डुपानी, बिंझियापानी, टिकरा, खरवागड़ा, जामपानी, डौकोना, डाड़पानी, माम भगिना, लोम्बोई गांव के काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें