फोटो गैलरी

Hindi Newsमनरेगा में लंबित भुगतान को निष्पादन करने पर जोर

मनरेगा में लंबित भुगतान को निष्पादन करने पर जोर

मेदिनीनगर के सदर प्रखंड के ब्लॉक लेबल बैकिंग कमेटी में मनरेगा में बकाया मजदूरों की राशि का भुगतान जल्द करने का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता सदर बीडीओ जुल्फिकार अंसारी ने की। उन्होंने बैंक...

मनरेगा में लंबित भुगतान को निष्पादन करने पर जोर
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 19 Oct 2016 06:00 PM
ऐप पर पढ़ें

मेदिनीनगर के सदर प्रखंड के ब्लॉक लेबल बैकिंग कमेटी में मनरेगा में बकाया मजदूरों की राशि का भुगतान जल्द करने का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता सदर बीडीओ जुल्फिकार अंसारी ने की। उन्होंने बैंक प्रतिनिधियों से कहा कि पेंशन के लिए कई आवेदन भी बैंक स्तर पर लंबित हैं। उसमें जो त्रुटि है, उसे दूर कर पेंशनधारियों का भुगतान किया जाए। किसान लोन पर भी चर्चा की गई।

बीडीओ ने कहा अभी तक कई केसीसी लाभुकों का भुगतान नहीं हो पाया है। बैंक के प्रतिनिधियों ने आश्वस्त किया कि जितने भी आवेदन बैंकों में आए हैं वैसे लाभुकों को आवेदन की जांच कर भुगतान कर दिया जाएगा। प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत खाता खोलने पर भी चर्चा हुई। आधार सीडिंग को जल्द पूरा करने पर जोर दिया। बैठक में पीएनबी, वनांचल ग्रामीण बैंक, यूनियन बैंक, एसबीआई सहित अन्य बैंकों के मैनेजर और उनके प्रतिनिधि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें