फोटो गैलरी

Hindi Newsहुसैनाबाद के बैंक और डाकघरों में पैसे की कमी से ग्राहक परेशान

हुसैनाबाद के बैंक और डाकघरों में पैसे की कमी से ग्राहक परेशान

हुसैनाबाद अनुमंडल के सभी बैंकों और डाकघरों में तीन दिसंबर को तीसरे दिन भी पैसों की किल्लत बरकरार रही। जपला मुख्य डाकघर में अगले आदेश तक निकासी पर रोक लगाने संबंधी सूचना पट्ट पर सूचना साट दी गई है। ...

हुसैनाबाद के बैंक और डाकघरों में पैसे की कमी से ग्राहक परेशान
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 03 Dec 2016 05:57 PM
ऐप पर पढ़ें

हुसैनाबाद अनुमंडल के सभी बैंकों और डाकघरों में तीन दिसंबर को तीसरे दिन भी पैसों की किल्लत बरकरार रही। जपला मुख्य डाकघर में अगले आदेश तक निकासी पर रोक लगाने संबंधी सूचना पट्ट पर सूचना साट दी गई है।

वेतनभोगी कर्मचारियों एवं पेंशनधारियों की अधिकांश खाते भारतीय स्टेट बैंक में होती है। बैंक में तीन दिनों से लंबी कतारें देखी गईं। लोग रुपए निकालने के लिए काफी व्याकुल देखे गए। जानकारी लेने के लिए बैंक में आवाजाही लगी रही। एसबीआई मुख्य शाखा के प्रबंधक शैलेश नारायण ने बताया कि इस शाखा से हुसैनाबाद अनुमंडल में स्थित सभी एसबीआई, वनांचल ग्रामीण बैंक और डाकघरों में राशि की व्यवस्था इसी बैंक से की जाती है। समय पर राशि नहीं पहुंचने के कारण ग्राहकों को थोड़ी कठिनाई हुई है। राशि आने के बाद पांच दिसंबर से स्थिति सामान्य होने की बात कही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें