फोटो गैलरी

Hindi Newsसिमडेगा के बानो में हथियों ने एक को कुचला, कई घरों को ध्वस्त किया

सिमडेगा के बानो में हथियों ने एक को कुचला, कई घरों को ध्वस्त किया

सिमडेगा जिले के बानो प्रखंड के फुलझेर में जंगली हाथियों के झुंड ने जेराल्ड वीणा केरकेट्टा को कुचल कर मार डाला। घटना गुरुवार 29 सितंबर की देर रात की है। करीब 18 से 20 की संख्या में पहुंचे जंगली...

सिमडेगा के बानो में हथियों ने एक को कुचला, कई घरों को ध्वस्त किया
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 30 Sep 2016 10:04 PM
ऐप पर पढ़ें

सिमडेगा जिले के बानो प्रखंड के फुलझेर में जंगली हाथियों के झुंड ने जेराल्ड वीणा केरकेट्टा को कुचल कर मार डाला। घटना गुरुवार 29 सितंबर की देर रात की है। करीब 18 से 20 की संख्या में पहुंचे जंगली हाथियों के झुंड ने घर का दरवाजा तोड़ कर जेराल्ड को कुचल कर मार डाला।

वहीं हाथियों के झुंड ने स्कूल का दरवाजा और पाकशाला को तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया। साथ ही सुनीता बाघेरा, सेरनुस, जुसपीना, फिलिप्स का घर भी तोड़ा। इसके अलावा आंगनबाड़ी भवन को क्षतिग्रस्त कर दिया। पंचायत के मुखिया पुष्पलता डांग ने वन विभाग से हाथियों के झुंड को भगाने का आग्रह किया है। इधर जंगली हाथियों के झुंड की इस घटना के बाद ग्रामीणों में भय व दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें