फोटो गैलरी

Hindi Newsडिजिटल इंडिया कार्यक्रम में नामधारी कॉलेज प्रथम

डिजिटल इंडिया कार्यक्रम में नामधारी कॉलेज प्रथम

नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय की ओर से राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत आयोजित डिजिटल इंडिया कार्यक्रम में नामधारी कॉलेज को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित कार्याक्रम में कॉलेज की...

डिजिटल इंडिया कार्यक्रम में नामधारी कॉलेज प्रथम
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 26 Oct 2016 06:20 PM
ऐप पर पढ़ें

नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय की ओर से राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत आयोजित डिजिटल इंडिया कार्यक्रम में नामधारी कॉलेज को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित कार्याक्रम में कॉलेज की सात सदस्यीय टीम भाग ली थी। उसका नेतृत्व प्रोग्राम ऑफिसर कामेश्वर सिंह ने किया था। विद्यालय के प्राचार्य भागवत यादव को सम्मान समारोह आयोजित कर टीम के सदस्यों ने मोमेंटो और मेडल उपलब्ध कराया।

डिजिटल इंडिया कार्यक्रम में शामिल सदस्य धीरज दुबे, सदाब खान, राहुल तिवारी, आफताब आलम, मनोज राम, दिलीप गुप्ता, वकील अंसारी को भी सम्मानित किया गया। उक्त अवसर पर कॉलेज परिसर में स्वच्छता अभियान के तहत साफ सफाई की गई। स्वच्छता अभियान में डॉ सीपी मेहता, अवध किशोर सिंह, सुशील कुमार सिंह, अंजनि राय, डॉ अजय प्रसाद, दयानंद प्रसाद, पंकज कुमार, अमल तिवारी, शिवम कुमार, सुबोध नारायण शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें