फोटो गैलरी

Hindi Newsसिसई : पूर्ववर्ती छात्राओं के सम्मेलन में शामिल हुईं कल्याण मंत्री

सिसई : पूर्ववर्ती छात्राओं के सम्मेलन में शामिल हुईं कल्याण मंत्री

गुमला जिले के आश्रम बालिका आवासीय हाईस्कूल सिसई में 30 सितंबर को पूर्ववर्ती छात्राओं का दो दिवसीय सम्मेलन का समापन हुआ। समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कल्याण मंत्री लुइस मरांडी ने कहा कि गांव में...

सिसई : पूर्ववर्ती छात्राओं के सम्मेलन में शामिल हुईं कल्याण मंत्री
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 30 Sep 2016 11:20 PM
ऐप पर पढ़ें

गुमला जिले के आश्रम बालिका आवासीय हाईस्कूल सिसई में 30 सितंबर को पूर्ववर्ती छात्राओं का दो दिवसीय सम्मेलन का समापन हुआ। समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कल्याण मंत्री लुइस मरांडी ने कहा कि गांव में प्रतिभा की कमी नहीं है। सिर्फ तराशने की आवश्कता है। अवसर को पहचानने वाले बच्चे निरंतर आगे बढ़ते हैं। आश्रम विद्यालय में असहाय परिवार की बच्चियां पढ़ती हैं। सरकार इन्हें हर सुविधा उपलब्ध कराएगी।

मंत्री ने लोगों से खेल मैदान और स्टेडियम निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध कराने का आग्रह किया ताकि आश्रम विद्यालय की बच्चियों के लिए यह सुविधा मुहैया करायी जा सके। समापन समारोह को मांडर विधायक गंगोत्री कुजूर, गुमला विधायक शिवशंकर उरांव, विद्या भारती के राष्ट्रीय मंत्री प्रकाशचंद्र, दिवाकर घोष और शशिकांत द्विवेदी ने भी संबोधित किया। इससे पूर्व स्कूल की कई पूर्ववर्ती छात्राओं ने अपने अनुभव को रखा। सम्मेलन में स्कूली छात्राओं ने साज-सज्जा, नृत्य और सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। स्कूल की प्रधानाचार्या उषा सिंह समेत काफी संख्या में छात्राएं उपस्थित थीं

कल्याण मंत्री ने गुलडी को किया सम्मानित

सिसई आश्रम विद्यालय की छात्रा और लातेहार जिले की रहने वाली गुलडी सदी को कल्याण मंत्री लुइस मरांडी ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। गुलडी वर्तमान में यूसी कॉलेज रांची में पढ़ाई कर रही है। उसे जनजातीय छात्राओं में राष्ट्रीय स्तर पर मैट्रिक में तृतीय स्थान प्राप्त करने पर पुरस्कृत किया गया। गुलडी की इस कामयाबी पर आश्रम विद्यालय गौरवान्वित हुआ है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें