फोटो गैलरी

Hindi Newsचायनीज वस्तुओं के बहिष्कार के लिए निकाली जागरुकता रैली

चायनीज वस्तुओं के बहिष्कार के लिए निकाली जागरुकता रैली

लातेहार के चंदवा में विवेकानंद किशोर संस्थान, बाल सृष्टि विद्यालय और एंबिशन कंप्यूटर सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को चंदवा में चायनीज वस्तुओं का बहिष्कार करने को लेकर रैली निकाली गई। रैली...

चायनीज वस्तुओं के बहिष्कार के लिए निकाली जागरुकता रैली
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 27 Oct 2016 05:34 PM
ऐप पर पढ़ें

लातेहार के चंदवा में विवेकानंद किशोर संस्थान, बाल सृष्टि विद्यालय और एंबिशन कंप्यूटर सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को चंदवा में चायनीज वस्तुओं का बहिष्कार करने को लेकर रैली निकाली गई।

रैली सुभाष चौक से निकलकर मुख्य पथ होती इंदिरा चौक पहुंची। रैली में शामिल लोगों ने चायनीज हटाओं स्वदेशी अपनाओ, देश को खुशहाल बनाओ, एक दीया वीर शहीद जवानों के नाम समेत कई नारे लगाए। इंदिरा चौक पर लोगों को संबोधित करते विवेकानंद किशोर संस्थान के श्री पांडेय ने देश में बनी वस्तुओं का प्रयोग कर देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने की अपील की। मौके पर मनोज सिंह, इंद्रजीत साह, सिद्दिका बानो, प्रभुदयाल सिंह, बाबर खान आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें