फोटो गैलरी

Hindi Newsअग्रसेन जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाने की तैयारी

अग्रसेन जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाने की तैयारी

हजारीबाग में मारवाड़ी अग्रवाल समाज की देखरेख में इस साल 25 सितंबर को श्री अग्रसेन जयंती बड़ी ही धूमधाम से मनाने की तैयारी है। कार्यक्रम के कई आकर्षण होंगे। जिसमें फैशन शो, फैंसी ड्रेस, रंगोली,...

अग्रसेन जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाने की तैयारी
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 23 Sep 2016 06:08 PM
ऐप पर पढ़ें

हजारीबाग में मारवाड़ी अग्रवाल समाज की देखरेख में इस साल 25 सितंबर को श्री अग्रसेन जयंती बड़ी ही धूमधाम से मनाने की तैयारी है। कार्यक्रम के कई आकर्षण होंगे। जिसमें फैशन शो, फैंसी ड्रेस, रंगोली, सखी-सहेली, रंग भरो, जीनियस कौन, कविता पाठ, प्रॉप गेम, क्राफ्ट बनाओ, नृत्य, तोलमोल के बोल, सुपर चैंप, कान्हा की किट्टी पार्टी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। विशेष आकर्षण श्री श्याम रंग मनभायो कार्यक्रम है। इसमें भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का संगीतमय नृत्य नाटिका का मंचन होगा।

मीडिया प्रभारी अरविंद अग्रवाल ने बताया कि इस दिन शुरुआत सुबह 5 बजे क्लास 5 से 10 तक के बच्चों के लिए साइकिल रेस से होगा। शाम 6.30 बजे कक्षा 5 से उपर तक की बालिकाओं के लिए रस्सी कूद का आयोजन किया गया है। विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए समाज से नीलम खेतान, चंदा बासका, वीणा मुनका, मीता मुनका, मीता बगाड़िया, सपना गोयल, रश्मि अग्रवाल, कृति अग्रवाल, कुसुम खेतान, सीमा मुनका, गणेश बबुना, शुभम अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, शुभम मुनका, अनिता लिसाड़िया, अंजु बबुना, राखी मनुका, श्वेता अग्रवाल, कशिश अग्रवाल, कुशल मुनका, शशि मुनका, पूनम बासका, विक्की गोयल, रिशभ अग्रवाल को जिम्मा सौंपा गया है। वहीं अग्रवाल समाज के पदाधिकारी भी लगे हुए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें