फोटो गैलरी

Hindi Newsझारखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में बनेगी 5000 किमी सड़क

झारखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में बनेगी 5000 किमी सड़क

झारखंड का ग्रामीण कार्य विभाग फरवरी तक 5000 किलोमीटर नयी सड़क बनायेगा। कार्य अंचलों और प्रमंडलों को टेंडर प्रक्रिया जल्द पूरी करने का निर्देश दे दिया गया है। इस कार्य पर 3000 करोड़ रुपये खर्च होंगे।...

झारखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में बनेगी 5000 किमी सड़क
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 23 Sep 2016 11:12 PM
ऐप पर पढ़ें

झारखंड का ग्रामीण कार्य विभाग फरवरी तक 5000 किलोमीटर नयी सड़क बनायेगा। कार्य अंचलों और प्रमंडलों को टेंडर प्रक्रिया जल्द पूरी करने का निर्देश दे दिया गया है। इस कार्य पर 3000 करोड़ रुपये खर्च होंगे। यह जानकारी ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव अरुण ने दी।

सचिव ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना और राज्य योजना से लगभग 20 हजार किलोमीटर सड़क का निर्माण हो चुका है। पहले बनी सड़कों की स्थिति एवं रखरखाव से संबंधित रिपोर्ट मंगवायी गई है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 3000 किलोमीटर सड़क और राज्य योजना से 2000 किलोमीटर से अधिक सड़क का निर्माण फरवरी तक करा दिये जाने का लक्ष्य है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत लगभग 2000 करोड़ रुपये उपलब्ध है। राज्य योजना के लिए अगले अनुपूरक बजट में 1000 करोड़ रुपये का इंतजाम किया जायेगा।

सचिव ने बताया कि ग्रामीण सड़कों को बनाने के बाद रखरखाव बेहद जरूरी है। यदि सड़क की गुणवत्ता ठीक नहीं रहेगी तो वह बर्बाद हो जायेगी। पहले बनी सड़कों का रखरखाव समय पर होगा, तो खर्च कम पड़ेगा। सड़क की उपयोगिता बढ़ेगी। 5000 किलोमीटर नयी सड़क बनाने के लिए डीपीआर (खाका) तैयार हो गया है। इसके अलावा 1400 किलोमीटर की 700 से अधिक ऐसी सड़कें है जिनका कालीकरण किन्हीं कारणों से नहीं हो पाया है। अक्तूबर तक कालीकरण करके उन सड़कों को चलने लायक बना दिया जायेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें