फोटो गैलरी

Hindi Newsसिमडेगा से 40 हॉकी खिलाड़ियों का दल रोहतक रवाना

सिमडेगा से 40 हॉकी खिलाड़ियों का दल रोहतक रवाना

रोहतक हरियाणा में आयोजित एसजीएफआई राष्ट्रीय विद्यालय बालक बालिका हॉकी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए गुरुवार 24 नवंबर को सिमडेगा जिले से 40 खिलाड़ियों का दल रवाना हुआ। मौके पर डीसी विजय कुमार सिंह ने...

सिमडेगा से 40 हॉकी खिलाड़ियों का दल रोहतक रवाना
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 24 Nov 2016 10:33 PM
ऐप पर पढ़ें

रोहतक हरियाणा में आयोजित एसजीएफआई राष्ट्रीय विद्यालय बालक बालिका हॉकी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए गुरुवार 24 नवंबर को सिमडेगा जिले से 40 खिलाड़ियों का दल रवाना हुआ। मौके पर डीसी विजय कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विदा किया।

40 खिलाड़ियों के साथ बालिका टीम की कोच सुभिला मिंज, मैनेजर प्रतिमा बरवा, बालक टीम के कोच जुनास डांग और मैनेजर पंख्रसियुस टोप्पो भी गए हैं। हॉकी संघ के महासचिव मनोज कोनबेगी ने बताया कि अंडर 14 की उक्त दोनो टीमें 27 नवम्बर से एक दिसम्बर तक आयोजित होर्की प्रतियोगिता में भाग लेंगी। रोहतक जाने वाले खिलाड़ियों में बालक वर्ग से सुरजन मांझी, कमल बड़ाईक, संदीप टोप्पो, प्रेम केरकेट्टा, हीरा मांझी, रोहित मुंडू, विजय महतो वहीं बालिका वर्ग से माधुरी मिंज, सविता कुमारी, संजना होरो, पुनम मुंडू, नीरु कुल्लू, किरण बाड़ा सहित कई खिलाड़ी शामिल हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें