फोटो गैलरी

Hindi Newsपूर्णिया से नोट दोगुणा में हत्या की नीयत से अगुवा एजेंन्ट सहरसा से बरामद,दो को गिरफतार कर भेजा जेल,बाईक बरामद

पूर्णिया से नोट दोगुणा में हत्या की नीयत से अगुवा एजेंन्ट सहरसा से बरामद,दो को गिरफतार कर भेजा जेल,बाईक बरामद

पूर्णिया से नोट दोगुना में लेनदारों के पैसे वापस नही करने पर लेनदारों ने एक एजेन्ट को झांसा देकर पंन्द्रह दिन पहले हत्या की नीयत से अगुवा कर उसके परिजनों पर नोट दोगुणा के पैसे वापसी करने का दबाब...

पूर्णिया से नोट दोगुणा में हत्या की नीयत से अगुवा एजेंन्ट सहरसा से बरामद,दो को गिरफतार कर भेजा जेल,बाईक बरामद
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 12 Apr 2017 04:24 PM
ऐप पर पढ़ें

पूर्णिया से नोट दोगुना में लेनदारों के पैसे वापस नही करने पर लेनदारों ने एक एजेन्ट को झांसा देकर पंन्द्रह दिन पहले हत्या की नीयत से अगुवा कर उसके परिजनों पर नोट दोगुणा के पैसे वापसी करने का दबाब बनाने लगा और पैसे वापसी नही करने पर जान से मारने की धमकी उसके परिजनों को दिया।पंन्द्रह दिन बाद पीड़ित परिजनों ने इसकी लिखित सूचना सीधे बनमनखी पुलिस पदाधिकारी कुंदन कुमार को लिखित शिकायत दिया।लिखित शिकायत मिलते ही बनमनखी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुंदन कुमार ने घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक निशांत कुमार तिवारी को दिया।पुलिस अधीक्षक निशांत कुमार तिवारी ने बनमनखी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुंदन कुमार के नेतृत्व में जानकीनगर थानाध्यक्ष शिवशकंर कुमार,सरसी थानाध्यक्ष नंदकिसोर नंदन एंव बनमनखी प्रभारी थानाध्यक्ष संतोष कुमार मंडल,पुअनि संजीव कुमार चौधरी,सअनि रामलाल यादव की एक स्पेशल टीम गठित किया।इसके बाद पुलिस ने अगुवा एजेंट को सकुशल बरामद कर अपहरण में शामिल दो लोगों को गिरफतार कर लिया है तथा एक बाईक भी बरामद कर लिया है।तथा अगुवा एजेंट को मेडिकल जांच हेतु सदर अस्पताल पूर्णिया भेजा गया है।मीडिया को संम्बोधित करते हुए बताया कि जानकीनगर थानाक्षेंत्र अन्तर्गत रूपौली दक्षिण पंचायत के रमजानी गांव में नोट दोगुणा के समय ही गांव के ही मो.संजर ने अपने पड़ोसी से नोट दोगुणा के नामपर पैसे लिया और पैसे वापस नही कर रहा था,इसके बाद इसके पूर्व भी पैसे वापसी के लिए मो.संजर को अगुवा कर पैसे के लिए उसके परिजनों पर दबाब बनाने लगा लेकिन उस समय परिजनों ने लेनदारों को एग्रीमेंट बनाकर पैसे वापसी करने की समय मांगी।इसके बाद लेनदारों ने उसे छोड़ दिया।लेकिन एग्रीमेंट के तयशुदा समय पर पैसे वापस नही मिलने पर उसे फिर किसी कार्य का झांसा देकर उसे अगुवा कर लिया।फिर परिजनों ने पैसे वापसी करने का समय मांगा लेकिन अपहरणकर्ताओं को फिर से पैसे वापसी के लिए समय देना मुनासीब नही समझा।पैसे वापस नही होने और अपने परिजन को अपहरणकर्ताओं के चगुंल फंसने और हत्या करने के भय से परिजनों ने 10अप्रैल की रात्रि में पुलिस को इसकी जानकारी दिया।पुलिस ने अपहरणकर्ताओं द्धारा अगुवा मो.संजर की पत्नी और साले से मोबाईल पर पैसे वापसी करने के लिए दबाब बना रहा था,उस मोबाईल के कॉल-डिटेल एंव सर्विश लांच के आधार पर सहरसा जिले के बसनही थानाक्षेंत्र अन्तर्गत तमकुल्ला गांव के रौशन यादव के घर छापेमारी कर बरामद कर लिया है।तथा दो अपहरणकर्ता रौशन यादव एंव मधेपुरा जिले के एक सरकारी कर्मचारी ब्लौक कॉडिनेटर ब्रजेश कुमार को गिरफतार कर जेल भेज दिया है तथा अन्य आरोपी फरार है।पुलिस वहां से एक बाईक भी बरामद किया है।इतनी बड़ी सफलता को लेकर पुलिस अधीक्षक निशांत कुमार तिवारी ने पुस्कृत करने का भी आश्वासन दिया है। फोटो नेट पर है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें