फोटो गैलरी

Hindi Newsघनधूरा के जंगल में वन विभाग और एसएसबी ने चलाया चैंकिग अभियान

घनधूरा के जंगल में वन विभाग और एसएसबी ने चलाया चैंकिग अभियान

आपके प्रिय समाचार पत्र हिंदुस्तान में मृग विहार में जड़ी बूटियों का अवैध दोहन शीर्षक से संबंधित समाचार प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद वन विभाग व एसएसबी की टीम सजग हो गई है। संयुक्त टीम ने जंगल का...

घनधूरा के जंगल में वन विभाग और एसएसबी ने चलाया चैंकिग अभियान
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 08 Feb 2017 09:51 PM
ऐप पर पढ़ें

आपके प्रिय समाचार पत्र हिंदुस्तान में मृग विहार में जड़ी बूटियों का अवैध दोहन शीर्षक से संबंधित समाचार प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद वन विभाग व एसएसबी की टीम सजग हो गई है। संयुक्त टीम ने जंगल का निरीक्षण किया। इस दौरान जंगल में वन संपदा के दोहन में जुटे लोग टीम को चकमा देकर फरार हो गए। हिन्दुस्तान से 7 जनवरी के अंक में मृग विहार क्षेत्र के जंगलों में मालाझूला के अवैध दोहन से संबंधित समाचार प्रकाशित किया था। जिसके बाद बुधवार को वन विभाग और एसएसबी ने घनधूरा के जंगलों में मालाझूला घास व वन्य संपदा के अवैध दोहन को रोकने के लिए अभियान चलाया। अस्कोट रेंज के वन क्षेत्राधिकारी केआर टम्टा ने बताया वहां वन्य संपदा के अवैध दोहन में लगे लोग जंगल में टीम को देकर फरार हो गए।इस दौरान खनन कार्य कर रहे मजदूर भी औजार छोड़कर चंपत हो गए। संयुक्त टीम ने औजार जब्त कर लिए हैं। अभियान में एसएसबी के मदन सिंह सिपाल, सद्याम हुसैन , प्रशांत कुमार, दिवाकर,मिथिलेश, नवीन जोशी, प्रेमपाल, रमेश जोशी,प्रयाग दत्त नौटियाल,राम सिंह सहित कई जवान मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें