फोटो गैलरी

Hindi Newsगांधीनगर में एसएमसी की बैठक में उठा स्कूल की बदहाली का मुद्दा

गांधीनगर में एसएमसी की बैठक में उठा स्कूल की बदहाली का मुद्दा

प्राइमरी पाठशाला गांधीनगर के एसएमसी की बैठक में स्कूली की बदहाली का मुद्दा जोरशोर से उठा। जिसमें शीघ्र स्कूल के जर्जर भवन की दशा नहीं सुधारे जाने पर आंदोलन की धमकी दी गई।गुरुवार को एसएमसी अध्यक्ष...

गांधीनगर में एसएमसी की बैठक में उठा स्कूल की बदहाली का मुद्दा
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 02 Mar 2017 09:30 PM
ऐप पर पढ़ें

प्राइमरी पाठशाला गांधीनगर के एसएमसी की बैठक में स्कूली की बदहाली का मुद्दा जोरशोर से उठा। जिसमें शीघ्र स्कूल के जर्जर भवन की दशा नहीं सुधारे जाने पर आंदोलन की धमकी दी गई।गुरुवार को एसएमसी अध्यक्ष राजेश रोशन के नेतृत्व में ग्रामीणों ने बैठक की। जिसमें प्रस्ताव पारित कर शीघ्र स्कूल भवन की दशा सुधारे जाने के साथ स्कूल में नए शिक्षक तैनात करने की मांग की गई।एसएमसी अध्यक्ष रोशन ने कहा कि विद्यालय का भवन जर्जर होने के कारण छत टपक रही है।जिसे ठीक किया जाना जरुरी है। उन्होंने कहा कि मांग पर शीघ्र अमल में नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। बैठक के बाद स्कूल के प्रधानाध्यापक के माध्यम से इस संबंध में सीईओ को ज्ञापन भेजा गया। मौके पर नरेन्द्र कुमार, बसंत राम, देवराम, महेंद्र कुमार और पूरन राम समेत कई लोग शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें