फोटो गैलरी

Hindi Newsदेवलथल में छात्राओं ने सीखे आत्म सुरक्षा के गुर

देवलथल में छात्राओं ने सीखे आत्म सुरक्षा के गुर

राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवलथल में तीन माह तक कई छात्राओं ने आत्मा रक्षा के गुर सीखे। इस प्रशिक्षण में शामिल सभी छात्राओं को एक कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। स्कूल में हुए कार्यक्रम...

देवलथल में छात्राओं ने सीखे आत्म सुरक्षा के गुर
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 10 Mar 2017 03:20 PM
ऐप पर पढ़ें

राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवलथल में तीन माह तक कई छात्राओं ने आत्मा रक्षा के गुर सीखे। इस प्रशिक्षण में शामिल सभी छात्राओं को एक कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। स्कूल में हुए कार्यक्रम में जीआईसी देवलथल के प्रधानाचार्य भगवान सिंह नेगी व सीआरसी के समन्वयक नरेन्द्र प्रसाद ने छात्राओं को सम्मानित किया। इस दौरान जीआईसी के प्रधानाचार्य नेगी ने कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण से छात्राओं को किसी भी तरह के हालात से निपटने में सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण मौजूदा समय में छात्राओं के लिए बेहद उपयोगी हैं। सीआरसी के समन्वयक नरेन्द्र ने कहा कि निरंतर इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाने चाहिए। इससे पूर्व विद्यालय की प्रभारी प्रधानाचार्य अनीता बिष्ट ने प्रशिक्षण के बारे में जानकारी दी। कहा कि स्कूल में छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने के प्रयास निरंतर होते रहे हैं। उन्होंने सभी का आभार जताया। इस दौरान स्कूल की शिक्षिकाएं व छात्राएं शामिल रही।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें