फोटो गैलरी

Hindi Newsश्रीनगर में खोली गई शराब की दुकान का विरोध

श्रीनगर में खोली गई शराब की दुकान का विरोध

श्रीनगर में खुली शराब की दुकान का विरोध जारी है। शुक्रवार को स्थानीय लोग इस दुकान को बंद करने की मांग को लेकर पौड़ी पहुंचे और डीएम कार्यालय के बाहार नारेबाजी की। बिजाल संस्था की अध्यक्ष सरिता नेगी के...

श्रीनगर में खोली गई शराब की दुकान का विरोध
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 19 May 2017 04:10 PM
ऐप पर पढ़ें

श्रीनगर में खुली शराब की दुकान का विरोध जारी है। शुक्रवार को स्थानीय लोग इस दुकान को बंद करने की मांग को लेकर पौड़ी पहुंचे और डीएम कार्यालय के बाहार नारेबाजी की। बिजाल संस्था की अध्यक्ष सरिता नेगी के नेतृत्व में डीएम पौड़ी से मिलने से आए लोगों का कहना था कि श्रीनगर में जिस स्थान पर दुकान खोली गई है वहां पर घाट, गो आश्रम के साथ शिव, शनि मंदिर और स्कूल को जाने वाला रास्ता भी है। यहां पर दुकान खुल जाने से महिलाएं भी अपने को असुरिक्षत महसूसे करेगी। इस दौरान लोगों ने डीएम कार्यालय के बाहर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। सरिता नेगी ने कहा कि पहले विरोध करने के बाद यहां पर शराब की दुकान को बंद कर दिया गया था, लेकिन प्रशासन साजिश के तहत नियम विरुद्ध दुकान खोल रहा है। डीएम ने एडीएम पौड़ी को इस मामले में जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दे दिए। इस मौके पर प्रेमबल्लभ नैथानी, विभोर बहुगुणा, अंजु भट्ट, विमला रावत, यशोदा, सुरजि, नीता कौठियाल आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें