फोटो गैलरी

Hindi Newsजेडी वीमेंस कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

जेडी वीमेंस कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

बेरोजगारी जैसी समस्या को जड़ से मिटाने और युवाओं के बीच सरकार के सात निश्चय के अंतर्गत आने वाले कुशल युवा कार्यक्रम से ज्यादा से ज्यादा छात्राएं जुड़ पाएं, इसके लिए जेडी वीमेंस कॉलेज में शनिवार को...

जेडी वीमेंस कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 20 May 2017 10:00 PM
ऐप पर पढ़ें

बेरोजगारी जैसी समस्या को जड़ से मिटाने और युवाओं के बीच सरकार के सात निश्चय के अंतर्गत आने वाले कुशल युवा कार्यक्रम से ज्यादा से ज्यादा छात्राएं जुड़ पाएं, इसके लिए जेडी वीमेंस कॉलेज में शनिवार को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुरू करने का उद्देश्य छात्राओं के भविष्य को संवारना और उन्हें उनको जॉब के तैयार करना है। 1 जून से कॉलेज में शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में छात्राओं को कम्प्यूटर की बेसिक जानकारी से लेकर भविष्य में आने वाली सभी क्षेत्र में नौकरी की संभावनाओं के बारे में बताया जाएगा।

यह कोर्स तीन माह का होगा, जिसमें हर दिन 4 घंटे की पढ़ाई होगी। कार्यक्रम की को-ऑडिनेटर और समाजशास्त्र विभाग की शिक्षिका प्रो सुधा ओझा ने बताया कि इस कोर्स के लिए छात्राओं को 60 दिन आना अनिवार्य होगा। बता दें कि कोर्स के खत्म होने के बाद सभी छात्राओं को सर्टिफिकेट दिया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें