फोटो गैलरी

Hindi Newsनहीं बढ़ेगी हज फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि

नहीं बढ़ेगी हज फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि

इस साल हज का फर्ज अदा करने के इच्छुक व्यक्ति अपना फॉर्म अंतिम तिथि 6 फरवरी से पहले जमा कर दें। बिहार राज्य हज कमेटी के अध्यक्ष अल्हाज मो. इलियास उर्फ सोनू बाबू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी...

नहीं बढ़ेगी हज फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 31 Jan 2017 10:23 PM
ऐप पर पढ़ें

इस साल हज का फर्ज अदा करने के इच्छुक व्यक्ति अपना फॉर्म अंतिम तिथि 6 फरवरी से पहले जमा कर दें। बिहार राज्य हज कमेटी के अध्यक्ष अल्हाज मो. इलियास उर्फ सोनू बाबू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी है।

उन्होंने बताया है कि अब अंतिम तिथि आगे बढ़ाने की कोई उम्मीद नहीं है। हज पर जाने के इच्छुक व्यक्ति हज भवन में अपना फॉर्म जल्द से जल्द जमा करा दें। बता दें कि अब तक पांच हजार हज आवेदन जमा हो चुके हैं। विभिन्न जिलों से भरे हुए हज फॉर्म हज भवन पटना में आने का सिलसिला शुरू है। किशनगंज और कटिहार जिले में विशेष कैंप के तहत जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी के दफ्तर में भी फॉर्म जमा किए जा रहे हैं।

यहां 4, 5 और 6 फरवरी तक हज फॉर्म जमा कराने का सिलसिला जारी रहेगा। जिनका पासपोर्ट अभी तक नहीं बना है, वे जल्दी पासपोर्ट बनवा लें। अगर फॉर्म भरने की अंतिम तिथि तक पासपोर्ट जारी हो जाता है तो भी इस आधार पर हज फॉर्म भर सकेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें