फोटो गैलरी

Hindi Newsप्लास्टिक दुकान में लगी आग

प्लास्टिक दुकान में लगी आग

खाजेकलां थाना क्षेत्र के खत्री जीतू लाल मार्केट स्थित एक प्लास्टिक दुकान में आग लगने से करीब दो लाख रुपए की सम्पत्ति जलकर राख हो गई। स्थानीय लोगों द्वारा फायर ब्रिगेड को सूचना दिए जाने के बाद मौके पर...

प्लास्टिक दुकान में लगी आग
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 20 May 2017 09:44 PM
ऐप पर पढ़ें

खाजेकलां थाना क्षेत्र के खत्री जीतू लाल मार्केट स्थित एक प्लास्टिक दुकान में आग लगने से करीब दो लाख रुपए की सम्पत्ति जलकर राख हो गई। स्थानीय लोगों द्वारा फायर ब्रिगेड को सूचना दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची दमकल की तीन यूनिट पहुंचकर आग पर काबू पाया।

पीड़ित बीरेन्द्र कुमार ने बताया कि शुक्रवार की रात दुकान बंद कर अपने घर नून का चौराहा चला आया था। शनिवार की सुबह जब दुकान पर पहुंचकर तो देखा कि सब कुछ जलकर राख हो चुका था। स्थानीय लोगों ने बताया कि देर रात अचानक दुकान से आग व धुआं निकलना शुरू हो गया था। उसके बाद दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। घटना में करीब दो लाख रुपए की संपत्ति का नुकसान होने की आशंका है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें