फोटो गैलरी

Hindi Newsछपरा में चुनावी झड़प में वार्ड प्रत्याशी के पिता की मौत

छपरा में चुनावी झड़प में वार्ड प्रत्याशी के पिता की मौत

नगर पंचायत चुनाव के दौरान शाम चार बजे तक सारण जिले की तीन नगर पंचायतों में औसतन 50 प्रतिशत वोटिंग हुई। इस दौरान मढ़ौरा में चुनावी झड़प में वार्ड एक के प्रत्याशी के पिता की मौत हो गयी जबकि इसी थाना...

छपरा में चुनावी झड़प में वार्ड प्रत्याशी के पिता की मौत
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 21 May 2017 07:11 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर पंचायत चुनाव के दौरान शाम चार बजे तक सारण जिले की तीन नगर पंचायतों में औसतन 50 प्रतिशत वोटिंग हुई। इस दौरान मढ़ौरा में चुनावी झड़प में वार्ड एक के प्रत्याशी के पिता की मौत हो गयी जबकि इसी थाना क्षेत्र में वोटरों के बीच रुपये बांटने के आरोप मेें एक युवक की पिटाई कर दी। लोगों ने थोड़ी देर के लिए रोड जाम कर दिया। रिविलगंज में 49 प्रतिशत, दिघवारा में 37, मढ़ौरा में 62 और सोनपुर में 38 प्रतिशत मतदान होने की सूचना है। प्रशासन स्वच्छ मतदान के लिए मुस्तैद रहा। मिली जानकारी के अनुसार, मढ़ौरा नगर पंचायत चुनाव के दौरान तकीना मिडिल स्कूल बूथ नंबर एक से कुछ दूर अलग फर्जी वोटिंग के आरोप में दो पक्षों के बीच हुई धक्का-मुक्की तथा झड़प में वार्ड प्रत्याशी धर्मेन्द्र राय के पिता विक्रमा राय की मौत हो गयी। वे भाजपा नेता नागेन्द्र राय के पिता व पूर्व मुख्य पार्षद सुनीता देवी के थे। मृतक के पुत्र नागेन्द्र ने बताया कि छोटा भाई धर्मेन्द्र वार्ड एक से चुनाव लड़ रहा था। रविवार को चुनाव के दिन करीब नौ बजे वह पिता के साथ बूथ की ओर गया था जहां विपक्षी लक्ष्मी राय व उनके लोगों से झड़प हो गई और वे वहीं गिर पड़े । उन्हें उठाकर मढ़ौरा रेफरल अस्पताल में लाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुन परिजन और समर्थक काफी संख्या में मढ़ौरा अस्पताल पहुंच गए और गाड़ी को अस्पताल के सामने रोड पर लगाकर जाम कर हंगामा करने लगे। उधर मढ़ौरा के वार्ड छह पकाहा में मढ़ौरा पुलिस की गश्ती दल ने वोटरों को प्रभावित करने के लिए रुपये बांटने के आरोप में युवक राजकुमार महतो जमकर पिटाई कर दी जिस कारण युवक का पैर टूट गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें