फोटो गैलरी

Hindi Newsस्वाइप मशीन से टैक्स वसूलेंगे निगमकर्मी

स्वाइप मशीन से टैक्स वसूलेंगे निगमकर्मी

नगर निगम सिटी अंचल के टैक्स कलेक्टर होल्डिंग टैक्स की वसूली के लिए अब आपके घर बैंक प्रदत स्वाइप मशीन लेकर पहुंचेंगे। जहां करदाता अपना बकाया होल्डिंग टैक्स स्वाइप मशीन के जरिए ही भुगतान करेंगे। इसके...

स्वाइप मशीन से टैक्स वसूलेंगे निगमकर्मी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 19 Feb 2017 09:11 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर निगम सिटी अंचल के टैक्स कलेक्टर होल्डिंग टैक्स की वसूली के लिए अब आपके घर बैंक प्रदत स्वाइप मशीन लेकर पहुंचेंगे। जहां करदाता अपना बकाया होल्डिंग टैक्स स्वाइप मशीन के जरिए ही भुगतान करेंगे। इसके लिए सिटी अंचल के सभी 26 टैक्स कलेक्टरों को एक्सिस बैंक द्वारा सोमवार को बांकीपुर अंचल में प्रशिक्षण दिया जाएगा।

सिटी अंचल के ईओ अजय कुमार ने बताया कि स्वाइप मशीन के द्वारा करदाता अपना होल्डिंग टैक्स या अन्य किसी भी निगम का टैक्स अपने एटीएम का उपयोग स्वाइप मशीन पर कर सकेंगे। ईओ ने बताया कि फिलहाल वैसे होल्डिंग टैक्स कर दाता व कॉमर्शियल करदाता इसका उपयोग कर सकेंगे। जिन्होंने हाल ही में अपना घर बनाया हो। उन्होंने बताया कि नए घर बनाने वाले करदाता पहले चरण में दो हजार व कॉमर्शियल वाले पांच हजार रुपये तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं। साथ ही पहले की तरह ऑनलाइन, चेक व नगद का भी प्रचलन फिलहाल जारी रहेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें