फोटो गैलरी

Hindi Newsकेबल कट जाने से डाकघर में इंटरनेट ठप

केबल कट जाने से डाकघर में इंटरनेट ठप

बिदुपुर। संवाद सूत्र बिदुपुर आरएस के नजदीक केबल कट जाने से डाकघर का नेट काम नहीं कर रहा है। डाकघर की सभी बैंकिंग सेवा बाधित हैं। इसके कारण हजारों उपभोक्ता परेशान हैं। सूचना के बावजूद विभाग इसको ठीक...

केबल कट जाने से डाकघर में इंटरनेट ठप
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 01 Nov 2016 04:55 PM
ऐप पर पढ़ें

बिदुपुर। संवाद सूत्र

बिदुपुर आरएस के नजदीक केबल कट जाने से डाकघर का नेट काम नहीं कर रहा है। डाकघर की सभी बैंकिंग सेवा बाधित हैं। इसके कारण हजारों उपभोक्ता परेशान हैं। सूचना के बावजूद विभाग इसको ठीक करने की जहमत न उठा रहा है। मालूम हो कि घोड़ा चौक के पास निर्माण कार्य हो रहा है जिससे टेलीफोन के तार कट गये हैं जिससे बिदुपुर आरएस डाकघर का नेट काम नहीं कर रहा है। यही नहीं सहदुल्लाहपुर धोबौली, बाजितपुर मलाही, रहिमापुर, लखनपुर बालाटांड, चांदपुरा, हिलालपुर मदारपुर, दयालपुरगढ़, चादंपुरा बहुआरा, विशनपुर तितरा आदि डाकघर में भी काम बाधित है। नेट के नहीं चलने से इन डाकघरों की बैंकिंग सेवा पूरी तरह ठप है। सुकन्या समृद्धि योजना पेंशन योजना आदि कई महत्वपूर्ण योजनाओं का काम ठप है। लगभग दस हजार ग्राहक प्रभावित हैं। बिदुपुर आरएस के एसपीएम राजनारायण साह ने कहा कि कभी-कभी इमरजेंसी होने पर बिदुपुर बाजार अवर डाकघर से काम कराना पड़ता है। भाजपा नेता हरेश कुमार सिंह, राधाकान्त सिंह, अमोद शर्मा, शंकर सिंह, दीनबंधु झा आदि ने कहा कि विभाग द्वारा यदि शीघ्र केबल जोड़ कर नेट सेवा शुरू नहीं की गयी तो यहां मजबूरन ग्राहक आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जाएंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें