फोटो गैलरी

Hindi Newsफुलवारी में बिजली-पानी के लिए एनएच जाम, प्रदर्शन

फुलवारी में बिजली-पानी के लिए एनएच जाम, प्रदर्शन

फुलवारी प्रखंड के नया टोला स्थित कर्बला मोड़ मोहल्ले व आजाद नगर के लोगों का गुरुवार को बिजली और पानी के लिए गुस्सा फूट पड़ा। पिछले चार दिनों से वे बिजली और पानी के लिए परेशान हैं। लेकिन उनकी समस्या का...

फुलवारी में बिजली-पानी के लिए एनएच जाम, प्रदर्शन
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 12 May 2017 01:22 AM
ऐप पर पढ़ें

फुलवारी प्रखंड के नया टोला स्थित कर्बला मोड़ मोहल्ले व आजाद नगर के लोगों का गुरुवार को बिजली और पानी के लिए गुस्सा फूट पड़ा। पिछले चार दिनों से वे बिजली और पानी के लिए परेशान हैं। लेकिन उनकी समस्या का हल नहीं निकाला जा रहा। गुरुवार को लोगों ने सुबह आठ से लेकर 11.30 बजे तक एनएच-98 को जाम कर दिया। प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, प्रदर्शन किया। टायर जलाकर आगजनी भी की। इससे एनएच-98 पर गाड़ियों की कतार लग गई। एम्स रोड में पूरी तरह जाम लग गया। जाम से सबसे ज्यादा मरीजों को परेशानी हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने उग्र लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन लोग नए ट्रांसफार्मर की मांग पर अड़े रहे। चार घंटे तक जाम लगा रहा। जाम की वजह ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई। क्यों कर रहे थे हंगामा एक सप्ताह पहले इलाके में ट्रांसफॉर्मर जल गया था, जिसकी शिकायत लोगों ने बिजली विभाग के अधिकारियों से की। तीन दिन बाद ट्रांसफॉर्मर लगा दिया गया, लेकिन शाम होते-होते ट्रांसफॉर्मर जल गया। प्रदर्शनकारियों में मोहम्मद रिजवी, चट्टान सिंह, विक्की और अरशद का कहना था कि पुराना ट्रांसफॉर्मर लगा दिया गया था, जिस वजह से जल गया। मोहल्ले की करीब एक हजार आबादी को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा। खासकर स्कूल जाने वाले बच्चों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है। पास के मोहल्लों से पानी ला रहे घर का खाना पकाया जा रहा है। प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि बिजली नहीं होने से गर्मी की वजह से कई लोग बीमार पड़ गए हैं। सड़क जाम की सूचना पर पहुंचे फुलवारी एसएचओ प्रशिक्षु आईपीएस योगेन्द्र कुमार ने बिजली विभाग के अधिकारियों से बात की। ऑन द स्पॉट ट्रांसफॉर्मर लगवाकर मामले को शांत कराया। हालांकि, उन्होंने कहा कि सड़क जाम कर रहे लोगों को चिन्हित कर लिया गया है। उन पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।चार माह से नहीं मिला राशन, डीलर के खिलाफ प्रदर्शन दानापुर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधिदियारा के पतलापुर पंचायत के उपभोक्ताओं ने गुरुवार को एसडीओ कार्यालय पर डीलर के खिलाफ प्रदर्शन किया। आक्रोशित लोगों ने डीलर, एमओ के खिलाफ नारेबाजी करते हुए दोनों पर मिलीभगत का आरोप लगाया। दिनेश्वर सिंह, सतीश कुमार, रामबाबू सिंह समेत अन्य उपभोक्ताओं ने डीलर बृजानंद सिंह पर प्रत्येक माह राशन-किरासन वितरण नहीं करने का आरोप लगाया। बताया कि गोदाम से राशन किरासन का उठाव प्रत्येक माह होता है। पिछले चार माह से राशन का वितरण नहीं किया गया है। इस संदर्भ में डीएम, एसडीओ, एडीएसओ और एमओ से शिकायत की गई, लेकिन डीलर के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। यहां तक कि लोक शिकायत निवारण केन्द्र में भी शिकायत की गई थी। सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि उपभोक्ताओं की शिकायत पर एमओ को जांच के लिए कहा गया है। बिल सुधार के लिए उपभोक्ताओं का हंगामाफतुहा। बिल सुधरवाने में हो रही परेशानी को लेकर बिजली उपभोक्ताओं ने गुरुवार को स्टेशन रोड स्थित कार्यालय पर हंगामा किया। उपभोक्ताओं का कहना था कि लोगों को मनमाने तरीके से बिजली बिल भेजा जाता है जिसे सुधरवाने के लिए हमलोगों को हमेशा कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है। यहां कार्यालय में आने पर भी घंटों लाइन में खड़े रहने के बावजूद समस्या का निदान नहीं किया जाता है। उपभोक्ताओं का कहना था हमलोगों को समय पर और सही बिल भेजा जाय ताकि व्यर्थ की परेशानी के साथ-साथ बिजली अधिभार से बच सकें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें