फोटो गैलरी

Hindi Newsपीयू की केन्द्रीय लाइब्रेरी 10 घंटे ही खुलेगी

पीयू की केन्द्रीय लाइब्रेरी 10 घंटे ही खुलेगी

पटना विश्वविद्यालय की केन्द्रीय लाइब्रेरी दस घंटें ही खुलेगी। यह सुबह नौ बजे से शाम सात बजे तक ही खुलेगी। इसका आदेश विश्वविद्यालय की ओर से जारी कर दिया गया है। छात्रों ने लाइब्रेरी को 24 घंटे खुला...

पीयू की केन्द्रीय लाइब्रेरी 10 घंटे ही खुलेगी
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 05 Dec 2016 06:44 PM
ऐप पर पढ़ें

पटना विश्वविद्यालय की केन्द्रीय लाइब्रेरी दस घंटें ही खुलेगी। यह सुबह नौ बजे से शाम सात बजे तक ही खुलेगी। इसका आदेश विश्वविद्यालय की ओर से जारी कर दिया गया है। छात्रों ने लाइब्रेरी को 24 घंटे खुला रखने की मांग की थी। इसपर विश्वविद्यालय की ओर स्पष्ट कर दिया गया कि रविवार को लाइब्रेरी बंद रहेगी और अवकाश के दिनों में लाइब्रेरी नहीं खुलेगी। छात्र लाइब्रेरी में मौजूद किताबें ही पढ़ सकेंगे। विश्वविद्यालय की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है। स्नातक छात्र 2 और पीजी छात्र 3 पुस्तकें ले जा सकेंगेशिक्षक एवं शोधार्थी को 4, स्नातकोत्तर को 3 और स्नातक छात्रों को 2 पुस्तकें एक बार में अलाट की जाएंगी। छात्र पुस्तकालय की संग्रहित पुस्तकें 14 दिन के लिए ले जा सकते हैं। नियमित छात्रों को तीन सौ रुपये व पंजीकृत शोध विद्यार्थियों को पांच सौ रुपये जमा कराने होंगे। इसके पहले छात्रों को पहले काउशन मनी जमा करनी होगी। बैग, कैमरा रहेगा प्रतिबंधितकिसी भी शाखा में बैग, कैमरा एवं कोई बाहरी पाठ्य सामग्री बगैर अनुमति ले जाना पूर्णत: प्रतिबंधित होगा। हालांकि पुस्तकालयाध्यक्ष की अनुमति से सिर्फ बैग रहित लैपटॉप ही लाना संभव हो सकेगा। इसके अलावा किसी भी शाखा में मोबाइल फोन का उपयोग करना वर्जित है। पूर्ववर्ती छात्रों को लेनी होगी अनुमतिलाइब्रेरी में पूर्ववर्ती छात्रों के प्रवेश पर रोक लगा दिया गया है। इन्हें सिर्फ विशेष अनुमति के आधार पर प्रवेश दिया जा सकेगा। अध्ययनरत छात्रों को परिचय पत्र पर ही प्रवेश मिल सकेगा। छात्रों को अपने-अपने संस्थानों का पत्र दिखाना होगा तभी केन्द्रीय पुस्तकालय का परिचय पत्र बनेगा। इसके लिए छात्रों को 100 रुपये का शुल्क देना होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें