फोटो गैलरी

Hindi News44 यंत्र में मात्र 20 यंत्र आये मेले में

44 यंत्र में मात्र 20 यंत्र आये मेले में

कृषि विभाग का कृषि यांत्रिकरण मेला बुधवार को समाप्त हो गया। मेले में कृषि यंत्र खरीदने के लिए 3441 ऑनलाइन आवेदन आए, जिसमें 21 लाख 86 हजार रुपए का अनुदान दिया गया। कई किसानों को मायूस होकर लौटना पड़ा।...

44 यंत्र में मात्र 20 यंत्र आये मेले में
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 19 Oct 2016 09:30 PM
ऐप पर पढ़ें

कृषि विभाग का कृषि यांत्रिकरण मेला बुधवार को समाप्त हो गया। मेले में कृषि यंत्र खरीदने के लिए 3441 ऑनलाइन आवेदन आए, जिसमें 21 लाख 86 हजार रुपए का अनुदान दिया गया। कई किसानों को मायूस होकर लौटना पड़ा। मेले में 41 स्टॉल लगाए थे। इसमें 44 यंत्रों का प्रदर्शन किया जाना था, लेकिन मेले में सिर्फ 20 यंत्र ही लाए गए।

मेले में सबसे अधिक एचडीपीई सिंचाई पाइप के स्टॉल लगे थे। पावर टिलर और कल्टीवेटर के स्टॉल थे। जिन किसानों ने पहले से एजेंसी से यंत्र खरीद लिए थे, सिर्फ उन्हीं यंत्रों पर अनुदान दिए गए। मेले में लपेटा पाइप, हाइड्रोलिक टेलर और ट्रैक्टर नहीं होने के कारण कई किसान खाली हाथ लौट गए। किसानों का कहना था कि कौन-कौन यंत्र आएंगे, इसकी जानकारी नहीं दी गई थी। मेले में आए किसानों को रबी की खेती की जानकारी दी गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें