फोटो गैलरी

Hindi Newsअस्पताल डिजाइनिंग का संक्रमण नियंत्रण पर कार्यशाला

अस्पताल डिजाइनिंग का संक्रमण नियंत्रण पर कार्यशाला

राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा रिसोर्स एवं यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को राज्य स्वास्थ्य समिति सभागार में ‘अस्पताल डिजाइनिंग का संक्रमण नियंत्रण में भूमिका पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।...

अस्पताल डिजाइनिंग का संक्रमण नियंत्रण पर कार्यशाला
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 26 Oct 2016 09:50 PM
ऐप पर पढ़ें

राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा रिसोर्स एवं यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को राज्य स्वास्थ्य समिति सभागार में ‘अस्पताल डिजाइनिंग का संक्रमण नियंत्रण में भूमिका पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें अस्पताल की बेहतर डिजाइनिंग से संक्रमण पर नियंत्रण व आपदा से बचाव की जानकारी दी गई।

राज्य स्वास्थ्य समिति के अपर कार्यपालक पदाधिकारी प्रदीप कुमार झा ने कहा कि सदर अस्पतालों को इस विशेष डिजाइनिंग में विकसित किया जाएगा। डॉक्टरों व इंजीनियरों के बीच समन्वय स्थापित कर अस्पताल का ढांचा तैयार किया जाएगा। डॉ. हिमांशु भूषण ने कहा कि सभी जिलों में अस्पतालों की डिजाइन को अगले 30-40 वर्षों तक के लिए दूरदर्शी योजना बनानी होगी। प्रो. प्रदीप रामानाचार्ला ने कहा कि बिहार में भूकंप व उसकी तिव्रता को ध्यान में रखते हुए अस्पतालों की डिजाइन तैयार होना चाहिए। डॉ. सयान भट्टाचार्य ने कहा कि अस्पतालों में गुलाबी, नीला व पीला रंग के टाइल्स व पर्दा नहीं लगाना चाहिए। कार्यक्रम में अमनप्रीत, सुधीर कुमार भी शामिल थे।

विद्युत कंपनी के एमडी को नोटिस

पटना। करंट से घायल कर्मचारी के मामले में राज्य मानवाधिकार आयोग ने साउथ बिहार पावर डि्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के एमडी को नोटिस भेजी है।

मामले की सुनवाई आयोग के सदस्य नीलमणि ने की। कोरिया टोला आलमगंज के पंकज कुमार चौधरी ने आयोग से शिकायत की थी कि विद्युत कॉल सेन्टर के निर्देश पर उसके भाई दीवाली कुमार चौधरी एक अक्टूबर को न्यू अजीमाबाद में ट्रांसफार्मर की मरम्मत कर रहा था। ट्रांसफार्मर मरम्मत के पूर्व दीवाली ने मोबाइल से विभाग के एसडीओ धनंजय कुमार को बिजली शटडाउन करने के लिए कहा था, लेकिन ट्रांसफॉर्मर मरम्मत करने के वक्त बिजली चालू थी, जिससे वह बुरी तरह जल गया। बाद में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें