फोटो गैलरी

Hindi Newsबिहार में एफसीआई नहीं खरीद रही धान

बिहार में एफसीआई नहीं खरीद रही धान

बिहार में भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) द्वारा धान की खरीद नहीं हो रही है। यह जानकारी एफसीआई बिहार क्षेत्र के महाप्रबंधक संदीप कुमार पांडेय ने पत्रकारों को बातचीत में दी है। श्री पांडेय ने कहा है कि...

बिहार में एफसीआई नहीं खरीद रही धान
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 15 Feb 2017 10:11 PM
ऐप पर पढ़ें

बिहार में भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) द्वारा धान की खरीद नहीं हो रही है। यह जानकारी एफसीआई बिहार क्षेत्र के महाप्रबंधक संदीप कुमार पांडेय ने पत्रकारों को बातचीत में दी है।

श्री पांडेय ने कहा है कि बिहार विकेन्द्रीकृत अधिप्राप्ति वाला राज्य है। यहां राज्य सरकार के अनुरोध पर ही एफसीआई धान की खरीद में शामिल हो सकता है। केएमएस 2013-14 के पहले एफसीआई बिहार में खाद्यान्नों की खरीद करता था। लेकिन इस समय बिहार में धान, चावल और गेहूं की अधिप्राप्ति से संबंधित गतिविधियों का संचालन राज्य सरकार एवं उसकी एजेंसियां (पैक्स, व्यापार मंडल और बीएसएफसी) द्वारा डीसीपी प्रणाली से की जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें