फोटो गैलरी

Hindi NewsHAJIPUR: सोनपुर मेले में लाये गये अलग-अलग नस्ल के कुत्ते

HAJIPUR: सोनपुर मेले में लाये गये अलग-अलग नस्ल के कुत्ते

सोनपुर मेले में लोग घूमने तो आते ही हैं, साथ-साथ खरीदारी भी करते हैं। मेले में घोड़ा, गाय, बकरी, कुत्ता, तलवार, भाला, ऊनी कपड़े, कंबल आदि की बिक्री हो रही है। इस बार सोनपुर मेले में पिछले साल से ज्यादा...

HAJIPUR: सोनपुर मेले में लाये गये अलग-अलग नस्ल के कुत्ते
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 18 Nov 2016 08:02 PM
ऐप पर पढ़ें

सोनपुर मेले में लोग घूमने तो आते ही हैं, साथ-साथ खरीदारी भी करते हैं। मेले में घोड़ा, गाय, बकरी, कुत्ता, तलवार, भाला, ऊनी कपड़े, कंबल आदि की बिक्री हो रही है। इस बार सोनपुर मेले में पिछले साल से ज्यादा कई नस्लों के कुत्ते लाएं गए हैं।

जर्मन शेफर्ड, एलसेशियन, लेब्राडोर, पग, पामेरियन, बॉक्सर, डोबरमैन, सनब्रानल नस्ल के कुत्ते आए हैं। अच्छी नस्ल के कुत्ते की कीमत 18 हजार से लेकर 35 हजार तक हैं। खरीदने वालों की भी कमी नहीं है। लोग अपनी पसंद के कुत्ते खरीदकर ले जा रहे हैं। महिलाएं ज्यादातर पामेरियन कुत्ते को खरीद रही हैं। पटना से आये कुत्ते के व्यापारी बिहारीजी ने बताया मेले में बिक्री शुरू हो गई है। हालांकि पिछले साल की अपेक्षा इस बार अभी ग्राहक कम आ रहे हैं। पिछले साल की अपेक्षा कीमत भी कम है। उन्होंने स्वीकार किया कि नोटबंदी का असर मेले पर है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें