फोटो गैलरी

Hindi Newsभ्रष्टाचार के विरोध में श्रम अधीक्षक के कार्यालय पर प्रदर्शन

भ्रष्टाचार के विरोध में श्रम अधीक्षक के कार्यालय पर प्रदर्शन

डेहरी। एक प्रतिनिधि श्रम विभाग के कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरोध में कम्युनिस्ट सेंटर ऑफ इंडिया (सीसीआई) के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को श्रम अधीक्षक के कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया।...

भ्रष्टाचार के विरोध में श्रम अधीक्षक के कार्यालय पर प्रदर्शन
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 09 Nov 2016 05:22 PM
ऐप पर पढ़ें

डेहरी। एक प्रतिनिधि श्रम विभाग के कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरोध में कम्युनिस्ट सेंटर ऑफ इंडिया (सीसीआई) के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को श्रम अधीक्षक के कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों के उग्र तेवर को देखकर कार्यालय के अधिकतर कर्मचारी चुपके से खिसक गए। प्रदर्शनकारियों ने रेलवे स्टेशन के माल गोदाम के पास से हाथ में तख्ती व बैनर लिए जुलूस निकाला। वे नारे लगाते हुए पोस्ट ऑफिस रोड व विभिन्न मार्गों से होते हुए श्रम अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। प्रदर्शनकारी दल के वरीय नेता भोला शंकर के नेतृत्व में भ्रष्ट अधिकारी होश में आओ, दलाली प्रथा बंद करो, भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करो आदि नारे लगाते हुए श्रम अधीक्षक के कार्यालय पर रोषपूर्ण प्रदर्शन किया। सीसीआई केंद्रीय कमेटी के सदस्य सतीश कुमार ने कहा कि मजदूरों के हितों की रक्षा के लिए सरकार ने श्रम विभाग की स्थापना की है। लेकिन, इस विभाग का कार्यालय भ्रष्टाचार के दलदल के आकंठ डूब गया गया है। प्रदर्शनकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने श्रम अधीक्षक को मांग पत्र भी सौंपा। ज्ञापन में श्रम अधीक्षक के कार्यालय में घोटाले की उच्चस्तरीय जांच कराने, गैर मजदूरों का निबंधन रद्द करने, भ्रष्ट अधिकारियों व कर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने आदि की मांग की गई है। प्रदर्शन में अमित कुमार, अशोक कुमार, सुनीता देवी, मानती देवी, कविता देवी, प्रभुदयाल पांडेय, रविशंकर राम आदि शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें