फोटो गैलरी

Hindi Newsछपरा में छापेमारी कर 217 बोरे गेहंू व चावल बरामद

छपरा में छापेमारी कर 217 बोरे गेहंू व चावल बरामद

दाउदपुर थाना क्षेत्र के आदर्श ग्राम बरेजा पंचायत में एक डीलर के घर छापेमारी कर प्रशासन ने बड़े पैमाने पर एफसीआई का राशन बरामद किया है। पुलिस ने मौके से एफसीआई के राशन की कालाबाजारी में संलिप्त दो...

छपरा में छापेमारी कर  217 बोरे गेहंू व चावल बरामद
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 20 May 2017 07:23 PM
ऐप पर पढ़ें

दाउदपुर थाना क्षेत्र के आदर्श ग्राम बरेजा पंचायत में एक डीलर के घर छापेमारी कर प्रशासन ने बड़े पैमाने पर एफसीआई का राशन बरामद किया है। पुलिस ने मौके से एफसीआई के राशन की कालाबाजारी में संलिप्त दो धंधेबाजों कन्हैया साह व पुत्र राजेश्वर साह को गिरफ्तार किया है। कालाबाजारी के धंधे का भंडाफोड़ उस वक्त हुआ जब शनिवार के दिन एक पिकअप वैन पर लोड कर एफसीआई के 33 बोरे गेहूं और चावल किसी के यहां से लाया जा रहा था। पिकअप वाहन धर्मपुरा गांव के समीप नहर के किनारे पलट गया।उसके बाद धंधेबाज ने ट्रैक्टर से पिकअप को उठाकर भागने की कोशिश ही कर रहा था कि ग्रामीणों सहित दफादार राम परसन सिंह और चौकीदार स्वामीनाथ मौके पर पहुंच गये । धंधेबाज बरेजा गांव निवासी कन्हैया साह को घेर कर दाउदपुर थाने को जानकारी दी गयी। इस बीच चालक लोगों को चकमा देकर पिकअप और ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया। दाउदपुर थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार दलबल के साथ उक्त स्थल पर पहुंच गये और मांझी बीडीओ सह एमओ सूरज कुमार सिंह को जानकारी दी। जानकारी मिलते ही बीडीओ और सीओ सिद्धनाथ सिंह भी पहुंचे और उपस्थित ग्रामीणों से जानकारी ली। इस क्रम में पता चला कि बरामद माल बरेजा के कन्हैया साह का है। उसने बड़े पैमाने पर अपने मकान में कालाबाजारी के राशन-किरासन छुपा रखा है। उसके बाद सभी प्रशासनिक पदाधिकारी दलबल के साथ बरेजा पहुंचे और छानबीन की। ग्रामीणों का आरोप सही निकला। तीन कमरे व आंगन में रखे अनाज की तलाशी ली गई तो एफसीआई के गेहूं और चावल के 184 बोरे के साथ 42 खाली बोरे बरामद किये गये।छापेमारी के दौरान करीब 100 लीटर किरासन तेल की बरामदगी की बात बताई जाती है। बीडीओ सह एमओ ने बताया कि माल जब्त करने के बाद इस मामले में क़ानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें