फोटो गैलरी

Hindi Newsबीआईए ने किया स्टार्टअप मीट का आयोजन

बीआईए ने किया स्टार्टअप मीट का आयोजन

बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (बीआईए) के बिजनेस इन्क्यूबेशन सेंटर वेंचरपार्क की ओर से रविवार को ‘बिहार स्टार्टअप संडे मीटअप का आयोजन किया गया। इस मीटअप में बिहार के लगभग 70 स्टार्टअप ने बढ़चढ़कर भाग...

बीआईए ने किया स्टार्टअप मीट का आयोजन
Sun, 28 May 2017 11:44 PM
ऐप पर पढ़ें

बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (बीआईए) के बिजनेस इन्क्यूबेशन सेंटर वेंचरपार्क की ओर से रविवार को ‘बिहार स्टार्टअप संडे मीटअप का आयोजन किया गया। इस मीटअप में बिहार के लगभग 70 स्टार्टअप ने बढ़चढ़कर भाग लिया।

मीटअप में आए स्टार्टअप्स ने अपने उपक्रम से संबंधित सवाल किए। इनके जवाब भी आए हुए दूसरे स्टार्टअप्स ने दिए। इस तरह के सेशन को करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि वेंचरपार्क बिहार के स्टार्टअप्स को एक ऐसा प्लेटफार्म देना चाहता है, जहां स्टार्टअप्स अपनी ऑपरेशनल समस्याओं पर खुलकर चर्चा कर सकें और उनका जवाब दूसरे स्टार्टअप्स से पा सकें।

इस सेशन में आए स्टार्टअप्स में से 3 चुनिंदा स्टार्टअप्स को अपने बिजनेस आइडिया शेयर करने का मौका दिया गया। इस अवसर पर वेंचरपार्क एग्जीक्यूटिव कमेटी के सदस्य नरेश नंदन और विजय गोयनका मौजूद थे। वेंचरपार्क हर महीने की आखिरी रविवार को बिहार स्टार्टअप संडे का आयोजन करेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें