फोटो गैलरी

Hindi News18 लाख रुपये ठगी के आरोप में युवक गिरफ्तार

18 लाख रुपये ठगी के आरोप में युवक गिरफ्तार

आलमगंज पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जगदेव पथ में छापेमारी कर एक युवक को ठगी के आरोप में गिरफ्तार किया है। इससे पहले सतीश कुमार ने थाना में मामला दर्ज कराते हुए आदित्य नारायण पर दुकान दिलाने के एवज...

18 लाख रुपये ठगी के आरोप में युवक गिरफ्तार
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 24 Oct 2016 09:00 PM
ऐप पर पढ़ें

आलमगंज पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जगदेव पथ में छापेमारी कर एक युवक को ठगी के आरोप में गिरफ्तार किया है। इससे पहले सतीश कुमार ने थाना में मामला दर्ज कराते हुए आदित्य नारायण पर दुकान दिलाने के एवज में अठारह लाख रुपये ऐंठ लेने का आरोप लगाया था। पुलिस ने मामला की छानबीन करते हुए उसे पकड़ लिया।

आलमगंज थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि आदित्य पर गर्दनीबाग व एसकेपुरी थाना में भी ठगी का मामला दर्ज है। वहीं दूसरी ओर अगमकुआं थाना क्षेत्र के भागवत नगर में रहने वाली रागिनी रानी ने धोखाधड़ी कर उसके एकाउंट से डेढ़ लाख रुपये निकाल लेने का मामला दर्ज कराया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि किसी व्यक्ति ने उसे फोन कर कहा कि आपका एकाउंट ब्लॉक कर दिया गया है। उसे चालू कराने के लिए अपना एटीएम नंबर बताएं। उसने उसे नंबर बता दिया। इसके बाद जब उसने एकाउंट चेक किया तो उसके खाते से डेढ़ लाख रुपए गायब थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें