फोटो गैलरी

Hindi Newsहुसैनाबाद बाजार दूसरे दिन भी रहा विरोध में बंद

हुसैनाबाद बाजार दूसरे दिन भी रहा विरोध में बंद

हुसैनाबाद की सौहार्द को आखिर किसी की बुरी नजर लग ही गई। अनुमंडलीय मुख्यालय कस्बा में रामनवमी की लौटती जुलूस पर कतिपय लोगों ने पत्थरबाजी कर भाईचारगी को तार-तार करने का पूरा प्रयास किया, परंतु अमन पसंद...

हुसैनाबाद बाजार दूसरे दिन भी रहा विरोध में बंद
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 07 Apr 2017 09:55 PM
ऐप पर पढ़ें

हुसैनाबाद की सौहार्द को आखिर किसी की बुरी नजर लग ही गई। अनुमंडलीय मुख्यालय कस्बा में रामनवमी की लौटती जुलूस पर कतिपय लोगों ने पत्थरबाजी कर भाईचारगी को तार-तार करने का पूरा प्रयास किया, परंतु अमन पसंद लोग इसके बावजूद कमजोर नहीं पड़े। बाद में पुलिस कप्तान इंद्रजीत महथा खुद हुसैनाबाद पहुंचकर स्थिति को सामान्य बनाने के लिए हुसैनाबाद के एसडीओ सुरजीत कुमार सिंह, एसडीपीओ मनोज कुमार महतो और नगरवासियों के साथ भरपूर प्रयास किया। हालांकि गुरुवार को विरोध में बंद हुआ बाजार शुक्रवार को भी बंद रहा परंतु स्थिति तेजी से सामान्य होती जा रही है। हुसैनाबाद थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई और इसमें भाइचारगी को बचाने के लिए हर संभव उठाने का शहरवासियों ने निर्णय लिया।-फोटो-हैदरनगर2-हुसैनाबाद में बंद पड़ा बाजार।-

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें