फोटो गैलरी

Hindi Newsपूर्व सांसद के नेतृत्व में बुजुर्गो ने चलाया सफाई अभियान

पूर्व सांसद के नेतृत्व में बुजुर्गो ने चलाया सफाई अभियान

चमकता चैनपुर अभियान के तहत शुक्रवार को पुन: झारखंड विधानसभा के पहले अध्यक्ष सह पूर्व सांसद इंदर सिंह नामधारी के नेतृत्व में बुजुर्गों ने सफाई अभियान चलाया। सतगुरु प्रताप हरि उच्च विद्यालय के छात्रों...

पूर्व सांसद के नेतृत्व में बुजुर्गो ने चलाया सफाई अभियान
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 07 Apr 2017 10:00 PM
ऐप पर पढ़ें

चमकता चैनपुर अभियान के तहत शुक्रवार को पुन: झारखंड विधानसभा के पहले अध्यक्ष सह पूर्व सांसद इंदर सिंह नामधारी के नेतृत्व में बुजुर्गों ने सफाई अभियान चलाया। सतगुरु प्रताप हरि उच्च विद्यालय के छात्रों और आम नागरिकों ने भी अभियान को गति देने में बड़ी भूमिका निभाई। प्रधानाध्यक ने स्कूली बच्चों के साथ सफाई अभियान में शिरकत किया। इस क्रम में नामधारी ने कहा कि स्वच्छता का महत्व आपको तब मालूम होगा, जब आप विदेशों का भ्रमण करेंगे। इंग्लैण्ड में उन्होंने पाया कि अगर कोई व्यक्ति सड़क पर कागज का एक टुकड़ा भी फेंक देता है तो उसे दस पाउंड यानि लगभग एक हजार रुपये जुर्माना देना पड़ता है। भारत में इन सब चीजों की कोई परवाह ही नहीं की जाती। इससे विदेशों में हमारी छवि धुमिल हो गई है। जनता ने भी इस मौके पर भरपूर सहयोग का वादा किया। अभियान में कृष्णा प्रसाद सोनी, धीरेन्द्र कुमार, रामचन्द्र दास, शम्भू राम चन्द्रवंशी, गौरी शंकर प्रसाद, लक्ष्मी प्रसाद आदि ने भाग लिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें