फोटो गैलरी

Hindi Newsअनुसूचित जनजाति का दर्जा मिलने पर लोहरा समाज के लोगों ने मनाया जश्न

अनुसूचित जनजाति का दर्जा मिलने पर लोहरा समाज के लोगों ने मनाया जश्न

प्रखंड के नारायणगढ़ स्थित फुटबॉल मैदान में रविवार को संथाल परगना लोहरा आदिवासी समाज कल्याण समिति के द्वारा आनंदमयी कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सरकार द्वारा लोहरा, मड़ैया और कुमार को...

अनुसूचित जनजाति का दर्जा मिलने पर लोहरा समाज के लोगों ने मनाया जश्न
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 22 May 2017 01:40 AM
ऐप पर पढ़ें

प्रखंड के नारायणगढ़ स्थित फुटबॉल मैदान में रविवार को संथाल परगना लोहरा आदिवासी समाज कल्याण समिति के द्वारा आनंदमयी कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सरकार द्वारा लोहरा, मड़ैया और कुमार को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की खुशी पर आयोजित किया गया।

उद्घाटन लोहरा समिति के जिला अध्यक्ष प्रेमलाल मड़ैया, सोना राम मड़ैया ने दीप प्रज्जवलित कर किया। आनंद महोत्सव कार्यक्रम में लोगों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर खुशी मनाई। अध्यक्ष प्रेमलाल मड़ैया ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इस सम्मान को पाने के लिए लोहरा कल्याण समिति पिछले 10 वर्ष से संघर्ष कर रही थी। मौके पर शिव शंकर मड़ैया, राज कुमार मड़ैया, भारती देवी, शांति देवी, उर्मिला समेत अन्य उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें