फोटो गैलरी

Hindi NewsRIO: जीका वायरस के डर से इस टेनिस स्टार ने ओलंपिक से नाम वापस लिया

RIO: जीका वायरस के डर से इस टेनिस स्टार ने ओलंपिक से नाम वापस लिया

आठवीं रैंकिंग के स्टार टेनिस खिलाड़ी चेक गणराज्य के टॉमस बर्डिच ने खतरनाक जीका वायरस के डर से ब्राजील में अगले महीने होने वाले रियो ओलंपिक से हटने का फैसला लिया है। ब्राजील जीका वायरस की चपेट में...

RIO: जीका वायरस के डर से इस टेनिस स्टार ने ओलंपिक से नाम वापस लिया
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 22 Jul 2016 01:02 PM
ऐप पर पढ़ें

आठवीं रैंकिंग के स्टार टेनिस खिलाड़ी चेक गणराज्य के टॉमस बर्डिच ने खतरनाक जीका वायरस के डर से ब्राजील में अगले महीने होने वाले रियो ओलंपिक से हटने का फैसला लिया है।

ब्राजील जीका वायरस की चपेट में है और इसके चलते कई खिलाड़ियों ने यहां आयोजित ओने वाले रियो ओलंपिक से हटने का फैसला लिया है। बर्डिच से पहले विबंलडन टेनिस चैंपियनशिप में पुरुष वर्ग में उपविजेता रहे मिलोस राओनिक और पांचवी रैंकिंग की महिला खिलाड़ी सिमोना हालेप भी रियो से हट चुके हैं।

30 वर्षीय बर्डिच ने कहा, 'खेलों के महाकुंभ से हटना वाकई निराशाजनक है। ब्राजील जीका की चपेट में बुरी तरह है और स्वास्थ्य कारणों के चलते मैंने इसमें हिस्सा न लेने का फैसला लिया है। मुझे अपने फैसले पर बहुत दुख है लेकिन पारिवारिक जिम्मेदारियों के चलते यह जरूरी हो गया है।'

राओनिक और हालेप के अलावा दो बार की ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन विक्टोरिया अजारेंका भी रियो में हिस्सा नहीं ले रही हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें