फोटो गैलरी

Hindi Newsइस ओलंपिक पदक विजेता के कोच को अब भी है ईनाम का इंतजार

इस ओलंपिक पदक विजेता के कोच को अब भी है ईनाम का इंतजार

रियो ओलंपिक में भारत के लिए कांस्य पदक जीतने वाली महिला पहलवान साक्षी मलिक के कोच कुलदीप मलिक को अभी तक घोषित की गयी ईनामी राशि नहीं मिली...

इस ओलंपिक पदक विजेता के कोच को अब भी है ईनाम का इंतजार
एजेंसीTue, 27 Sep 2016 11:27 AM
ऐप पर पढ़ें

रियो ओलंपिक में भारत के लिए कांस्य पदक जीतने वाली महिला पहलवान साक्षी मलिक के कोच कुलदीप मलिक को अभी तक घोषित की गयी ईनामी राशि नहीं मिली है।
            
साक्षी के साथ रियो खेलों से लौटने के बाद हरियाणा सरकार ने कोच को 10 लाख रुपये के चेक की एक फोटोकॉपी भेंट की थी लेकिन एक महीने बाद साई कोच को अभी तक असली चेक नहीं मिला है। कुलदीप साक्षी को वर्ष 2011 से ही कोचिंग दे रहे हैं।


         
कुलदीप ने कहा कि साक्षी के लिए भले ही बड़े नकद पुरस्कार हों और सुपर लग्जरी बीएमडब्ल्यू कार हो, लेकिन मुझे कुछ नहीं मिला, यहां तक कि वादे भी अभी तक पूरे नहीं हुए हैं। कोच ने साथ ही कहा कि मुझे एक भी पैसा नहीं मिला है। मैंने बार बार चेक के लिए पूछा है लेकिन अधिकारी इसे टालते रहे हैं।
        
कुलदीप ने कहा कि वह उत्तरी रेलवे में मुख्य टिकट इंस्पेक्टर हैं, रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने 29 अगस्त को जब साक्षी को खेल रत्न दिया था, तब उन्हें प्रमोशन का वादा किया गया था लेकिन अब तक प्रमोशन भी नहीं हुआ है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें